बरेली के कैंट थाना क्षेत्र के बुखारा से करेली रोड पर स्थित आयुष्मान फर्टिलाइजर गोदाम के सामने खाली पड़े खेत में सोमवार सुबह आधा दर्जन गोवंशीय पशुओं के अवशेष मिलने से मचा हड़कम्प। आधा दर्जन गोवंशीय पशुओं के वध की सूचना पर सीओ सिटी प्रथम पंकज श्रीवास्तव, थाना प्रभारी कैंट जग नारायण पांडेय मय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से जांच में जुटी। मौके पर एकत्र हुई सैकड़ो लोगों की भीड़। जताया आक्रोश। जिनमें कई हिंदूवादी संगठन तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारी मौजूद रहे।