नदी की ज़मीन पर बेलगाम कब्ज़ा: बिल्डरों ने नकटिया नदी को भी नहीं छोड़ा

बरेली। नकटिया नदी का किनारा अब सुरक्षित नहीं रहा। इज्जतनगर थाना क्षेत्र के ग्राम खजुरिया में बिल्डरों द्वारा नदी की भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत सामने आई है। स्थानीय ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि नदी की ज़मीन को भी प्लॉटिंग में समेट लिया गया है, और प्रशासन की चुप्पी ने बिल्डरों के हौसले इतने बुलंद कर दिए हैं कि वे खुलेआम अवैध निर्माण करा रहे हैं।
पत्रकारों ने लिया संज्ञान, एसडीएम को कराया अवगत
जब ग्रामीणों की शिकायतों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो स्थानीय पत्रकारों ने खुद मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और तत्काल उपजिलाधिकारी (एसडीएम) को फोन पर इसकी जानकारी दी। एसडीएम ने मामले की जांच कराने का आश्वासन दिया है।
नदी पर हो रही प्लॉटिंग, कई दिन से जारी था पटान का काम
सूत्रों के अनुसार कई दिनों से नकटिया नदी के किनारे मिट्टी पटान और लेवलिंग का कार्य किया जा रहा था। धीरे-धीरे यह कार्य प्लॉटिंग में तब्दील हो गया। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने कई बार आपत्ति जताई, मगर बिल्डर नहीं रुके। न ही कोई राजस्व या पुलिस विभाग का अधिकारी मौके पर पहुंचा।
लेखपाल पर भी लगे गंभीर आरोप, पैसे लेकर कराई नाप
स्थानीय ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि संबंधित लेखपाल ने मोटी रकम लेकर ज़मीन की नाप कर दी, जबकि वह भूमि नदी की सीमा में आती है और राजस्व रिकॉर्ड में सार्वजनिक संपत्ति के रूप में दर्ज है। ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन और तहसील स्तर पर मिलीभगत के बिना इतना बड़ा कब्ज़ा संभव नहीं है।
ग्रामीणों का आक्रोश: कार्रवाई नहीं हुई तो होगा आंदोलन
गांव के कई बुजुर्गों और किसानों ने कहा कि यदि प्रशासन ने शीघ्र ही इस अवैध निर्माण पर रोक नहीं लगाई तो वे सामूहिक रूप से धरना देंगे और जिला कार्यालय का घेराव करेंगे।