खुशियों के घर में मातम: नवविवाहित शादाब की सड़क हादसे में मौत, पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल

बरेली। खुशियों से भरा घर पलक झपकते ही मातम में डूब गया। कैंट थाना क्षेत्र के डारिया निजावत खां निवासी 19 वर्षीय शादाब की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत ने पूरे परिवार को तोड़कर रख दिया। शुक्रवार शाम शादाब अपने पड़ोसी तौसीफ के साथ बाइक से फरीदपुर रिश्तेदारी में मेहमानी के लिए जा रहा था।
रास्ते में फरीदपुर हाईवे पर जेड गांव के पास तेज रफ्तार कैंटर ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि शादाब की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी तौसीफ गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
16 दिन पहले हुई थी शादी, उजड़ गया घर
घरवालों के अनुसार, शादाब की सिर्फ 16 दिन पहले शेरगढ़ निवासी आफरीन से शादी हुई थी। अभी दोनों की नई जिंदगी शुरू ही हुई थी कि किस्मत ने दर्दनाक मोड़ दे दिया। हादसे की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया। मां रेशमा और पत्नी आफरीन का रो-रोकर बुरा हाल है। पूरे मोहल्ले में मातम छा गया है।
मेहनत से चलाता था घर का खर्च
मृतक शादाब एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था। आठ भाई-बहनों में तीसरे नंबर का था और मेहनत-मजदूरी कर परिवार का सहारा बना हुआ था। उसकी मौत से परिवार की आर्थिक हालत पर भी गहरा असर पड़ा है।






