अमित शाह, मनोहर लाल खट्टर, ललन सिंह, अनुप्रिया पटेल, कुमारस्वामी… मोदी सरकार 3.0 के संभावित मंत्रियों की आ गई लिस्ट
अमित शाह, मनोहर लाल खट्टर, ललन सिंह, अनुप्रिया पटेल, कुमारस्वामी… मोदी सरकार 3.0 के संभावित मंत्रियों की आ गई लिस्ट
नरेंद्र मोदी कैबिनेट में जगह बनाने वाले संभावित सांसदों के पास फोन आने का सिलसिला जारी है. अब तक राजनाथ सिंह से लेकर जीतन राम मांझी, एचडी कुमारस्वामी, चिराग पासवान, जयंत चौधरी और अनुप्रिया पटेल के पास भी फोन पहुंच चुका है.
PM Modi Cabinet Ministers List: नरेंद्र मोदी आज तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने वाले हैं. इसके लिए आज शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया है. आयोजन से पहले अब राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के उन सांसदों के पास फोन आने का सिलसिला शुरू हो गया है, जिन्हें मंत्री पद की शपथ लेना है.
सूत्रों के मुताबिक अब तक राजनाथ सिंह से लेकर जीतन राम मांझी, एचडी कुमारस्वामी, चिराग पासवान, जयंत चौधरी और अनुप्रिया पटेल के पास भी फोन पहुंच चुका है. आइए आपको बताते हैं कि अब तक कितने सांसदों के पास मंत्री पद की शपथ के लिए फोन गया है.
सांसद पार्टी
अमित शाह बीजेपी
राजनाथ सिंह बीजेपी
नितिन गडकरी बीजेपी
ज्योतिरादित्य सिंधिया बीजेपी
शिवराज सिंह चौहान बीजेपी
पीयूष गोयल बीजेपी
रक्षा खडसे बीजेपी
जितेंद्र सिंह बीजेपी
राव इंद्रजीत सिंह बीजेपी
मनोहर लाल खट्टर बीजेपी
मनसुख मंडाविया बीजेपी
अश्विनी वैष्णव बीजेपी
शांतनु ठाकुर बीजेपी
जी किशन रेड्डी बीजेपी
हरदीप सिंह पुरी बीजेपी
बंडी संजय बीजेपी
बीएल वर्मा बीजेपी
किरेन रिजिजू बीजेपी
अर्जुन राम मेघवाल बीजेपी
रवनीत सिंह बिट्टू बीजेपी
सर्वानंद सोनोवाल बीजेपी
शोभा करंदलाजे बीजेपी
श्रीपद नाइक बीजेपी
प्रह्लाद जोशी बीजेपी
निर्मला सीतारमण बीजेपी
नित्यानंद राय बीजेपी
कृष्णपाल गुर्जर बीजेपी
सीआर पाटिल बीजेपी
पंकज चौधरी बीजेपी
सुरेश गोपी बीजेपी
सावित्री ठाकुर बीजेपी बीजेपी
गिरिराज सिंह बीजेपी
गजेंद्र सिंह शेखावत बीजेपी
मुरलीधर मोहल बीजेपी
अजय टमटा बीजेपी
धर्मेंद्र प्रधान बीजेपी
हर्ष मल्होत्रा बीजेपी
प्रताप राव जाधव शिवसेना (शिंदे गुट)
रामनाथ ठाकुर जेडीयू
ललन सिंह जेडीयू
मोहन नायडू टीडीपी
पी चंद्रशेखर पेम्मासानी टीडीपी
चिराग पासवान एलजेपी (आर)
जीतनराम मांझी HAM
जयंत चौधरी आरएलडी
अनुप्रिया पटेल अपना दल (एस)
चंद्र प्रकाश (झारखंड) आजसू
एचडी कुमारस्वामी जेडी (एस)
रामदास आठवले आरपीआई
मंत्री परिषद के सदस्यों से मिलेंगे मोदी
ब्यूरो रिपोर्ट एजेंसी