बुजुर्ग दंपत्ति को नशीला पदार्थ पिला कर सोने के कुंडल व नकदी लेकर फरार
आरोपी विशाल वर्मा को गिरफ्तार कर पुलिस ने भेजा जेल

दिनांक 26/12/2024 को श्री हीरा लाल पुत्र चिरौजी लाल निवासी ग्राम टाडा दयानतपुर थाना हाफिजगंज जनपद बरेली द्वारा थाने पर सूचना दी कि उसके माता पिता श्री श्यामलाल व सीता देवी जो बुजुर्ग है और मो० काहरान में किराये के मकान में अकेले रहते हैं। अन्य किरायदार के सहयोगी विशाल वर्मा पुत्र महेन्द्र वर्मा निवासी मो० कहाराना कस्वा नबावगंज द्वारा चाय में कोई तीव्र नशीला पदार्थ मिलाकर उसकी माता पिता को चाय पिलाने के उपरान्त उसकी माँ के सोने के कुण्डल आधा तोला व नगदी 20000 रुपये लेकर फरार हो गया है। एवं वेहोशी की अवस्था में माता पिता वेगराज अस्पताल में भर्ती है। श्री हीरालाल उपरोक्त की तहरीरी सूचना के आधार पर मु0अ0सं0 642/24 धारा 303(2) बीएनएस बनाम विशाल वर्मा पंजीकृत किया गया वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बरेली द्वारा घटना की गम्भीरता को देखते हुए तत्काल अभियुक्त की गिरफ्तारी व माल बरामदगी हेतु निर्देश दिय गये पुलिस अधीक्षक उत्तरी महोदय के कुशल नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक थाना नबावगंज द्वारा थाना स्तर से टीम गठित करके दिनांक 31/12/2024 व 01/01/2025 की रात्रि में अभियुक्त विशाल वर्मा पर पंजीकृत अभियोग में वरिष्ठ नागरिक श्याम लाल की पत्नी सीता देवी को चाय में नशीला पदार्थ देकर सोने को कुण्डल व नगदी ले जाने के सम्बन्ध में गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार अभियुक्त विशाल वर्मा से पंजीकृत अभियोग में चोरी गये कुण्डल लगभग आधा तोला व नगदी 1000 रुपये बरामद हुए इसके अतिरिक्त गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के कब्जे से तमंचा 315 बोर व जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किये गये। आरोपी विशाल वर्मा विधिक कार्यवाही कर मा० न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक अभिषेक नागर हेड कांस्टेबल जयवीर सिंह कांस्टेबल प्रशांत कुमार शामिल रहे
नवाबगंज से विवेक एम की रिपोर्ट