No Slide Found In Slider.
उत्तरप्रदेश

बारिश और तेज हवा से किसानों की फसल को भारी नुकसान

LIVE BHARAT TV न्यूज़ नेटवर्क

No Slide Found In Slider.

बरेली में बुधवार शाम से शुरू तेज हवा संग झमाझम बारिश का दौर बृहस्पतिवार को दिनभर जारी रहा। 24 घंटे में 90 मिमी की बारिश हुई। शुक्रवार को भी बारिश लगातार जारी रही। जिले में बारिश व तेज हवा से धान और गन्ने की फसलें बिछ गईं। बारिश से बाजरा, उड़द, तिल समेत अन्य फसलों को भी नुकसान होने की आशंका है। 

कई दर्जनों गांवों के किसान प्रभावित

मीरगंज क्षेत्र के गांव हल्दी खुर्द, कपूरपुर, समसपुर, नथपुरा बहरोली, हुरहुरी, तिलमास, कुरतरा, रहपुरा, अगरास, खिरका आदि सहित दर्जनों गांवों में फसलें प्रभावित हुई हैं। 

शाही क्षेत्र के गांव लालपुर, सेवा ज्वालापुर, कुलछा,बुझिया, प्रेमपुर, नारा फरीदापुर, चकरपुर उर्फ लमकन, खरसैनी, विक्रमपुर, बसावनपुर, फरीदापुर, खजुरिया, बसावनपुर, जिया नगला दर्जनों गांवों में भी यही हाल है। कुछ किसानों की अगेती धान की फसल तैयार है, जिसको भी नुकसान हुआ है। 

नवाबगंज, क्योलड़िया व फतेहगंज पूर्वी कस्बे सहित देहात क्षेत्रों में भी अधिकांश किसानों के खेतों पर धान की फसल बिछी दिखी पड़ी। किसानों का कहना है कि लगातार बारिश होने से बहुत नुकसान हुआ है। 

फसल बर्बाद हुई तो टोल फ्री नंबर पर दें सूचना

उप कृषि निदेशक अभिनंदन सिंह ने बीमित किसानों को टोल फ्री नंबर 14447 समेत अन्य किसानों को भी तहसीलवार कार्मिकों को सूचना देने का सुझाव दिया है, तहसील बरेली में 8273649092, आंवला में 9720745577, बहेड़ी में 8868847161, नवाबगंज में 7983288790, फरीदपुर में 9758105952, मीरगंज में 8279340114 मोबाइल नंबर समेत जिलास्तर पर मोबाइल नंबर 6201930571 पर सूचना देने की अपील की है। शिकायत 72 घंटे के भीतर दर्ज कराना अनिवार्य है।   

ब्यूरो रिपोर्ट बरेली

No Slide Found In Slider.

Related Articles

Back to top button