अवैध फाइक एन्क्लेव का खुलासा: कॉलोनाइज़र आरिफ पर बुलडोजर की आहट तेज

बरेली। मौलाना तौकीर रजा के करीबी काॅलाेनाइजर मो. आरिफ की मुश्किलें बढ़ीं। बरेली में हाल ही में हुए बवाल के बाद मुख्य आरोपी आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां के करीबी कॉलोनाइज़र मो. आरिफ बड़ी मुश्किल में फंसते नजर आ रहे हैं। जिनके द्वारा बसाए गए फाइक एन्क्लेव में बिना नक्शा पास कराए ऊंची-ऊंची इमारतों का निर्माण किया गया है। बीडीए इस पूरी कॉलोनी को अवैध मानते हुए बड़े पैमाने पर कार्रवाई की तैयारी में है।
डीएम अविनाश सिंह का बयान ‘बिना नक्शा स्वीकृति का निर्माण पूरी तरह अवैध’
सोमवार को अपने कार्यालय में बातचीत के दौरान जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने कहा कि फाइक एन्क्लेव पूरी तरह से बिना नक्शा पास कर बसाई गई अवैध कॉलोनी है। बीडीए टीम पहले से ही ऐसे सभी निर्माण पर कार्रवाई कर रही है और आने वाले दिनों में अवैध इमारतों पर बुलडोजर कार्रवाई और तेज होगी।
उन्होंने बताया कि फाइक एन्क्लेव में बनाई गई सीलिंग भूमि पर इमारतों के मामले में जांच पूरी हो चुकी है। एडीएम सिटी की ओर से एसएसपी को नई गड़बड़ियों के साथ विस्तृत रिपोर्ट भेजी गई है, जिसमें पुरानी एफआईआर में नई धाराएं जोड़ने की भी सिफारिश की गई है।
सीलिंग भूमि पर कब्जे के नए तथ्य, पुलिस कार्रवाई तेज होने के संकेत
जांच में पाया गया कि पहले की तुलना में नई गड़बड़ियां भी सामने आई हैं, जिन्हें बिंदुवार रिपोर्ट में शामिल किया गया है। अवैध कॉलोनी बसाने और सीलिंग भूमि पर कब्जा करने के मामले में संबंधित आरोपियों पर और धाराएं जोड़कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।
डीएम ने स्पष्ट कहा कि “अवैध निर्माण किसी हालत में नहीं होने दिया जाएगा। जो भी अवैध है, सब पर कार्रवाई होगी।”
फाइक एन्क्लेव में सीलिंग भूमि पर कब्जा पहले भी हो चुका था साबित
करीब दो साल पहले तत्कालीन सीडीओ जग प्रवेश के आदेश पर सीलिंग भूमि की जांच कराई गई थी। जांच में यह सामने आया कि फाइक एन्क्लेव की गाटा संख्या 367 की 3589.89 वर्गमीटर भूमि पर कब्जा किया गया है।
इस पर लेखपाल जय नारायण की तहरीर पर बारादरी थाने में मो. आरिफ, शरीफ अहमद, नेतराम, द्वारिका, पुष्पा वानी, गुलवानी आदि के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। विवेचना में स्कूल सोसाइटी से जुड़े कुछ नाम साक्ष्य न मिलने पर हटा दिए गए थे।
जांच रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि जगतपुर लाला बेगम के गाटा संख्या 350, 351, 367 और नवादा शेखान के गाटा संख्या 134 व 438 भी सीलिंग भूमि के अंतर्गत आती हैं।
जल्द गिर सकती हैं कई और इमारतें
फाइक एन्क्लेव में अवैध निर्माण और सीलिंग भूमि पर कब्जे के मामले में प्रशासन बेहद सख्त है। बीडीए की टीम ने कई इमारतों की सूची तैयार कर ली है और आने वाले दिनों में इस कॉलोनी में बड़े पैमाने पर तोड़फोड़ की कार्रवाई होने की पूरी संभावना है।






