लोहे से लदा ट्रक डिवाइडर से टकराया, देखते ही देखते लगी भीषण आग, मचा हड़कंप

बरेली। बुधवार देर रात शहर में एक बड़ा हादसा उस वक्त हो गया जब चौपाल चौराहे से गन्ना मिल की ओर जा रहा एक भारी-भरकम ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराया। ट्रक में लोहे की मोटी टुकड़ियाँ भरी थीं। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कुछ ही पलों में ट्रक में आग लग गई और आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।
घटना रात लगभग 12 बजे की बताई जा रही है। ट्रक से उठती आग की लपटें और धुआं देख आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने तुरंत घटना की सूचना फायर ब्रिगेड और पुलिस को दी। सूचना पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
भीड़ टली तो बच गई जान
गनीमत रही कि हादसे के वक्त सड़क पर ज्यादा यातायात नहीं था, वरना ट्रक में भरी लोहे की टुकड़ियां और भयंकर आग कोई बड़ा हादसा कर सकती थीं। ट्रक पूरी तरह जलकर खाक हो गया, लेकिन कोई जनहानि नहीं हुई।
ड्राइवर-हेल्पर मौके से फरार
हादसे के बाद ट्रक चालक और उसका हेल्पर मौके से फरार हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर के तुरंत बाद दोनों ट्रक से कूदकर भाग निकले।
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रक को कब्जे में ले लिया है और हादसे की जांच शुरू कर दी है। यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि ट्रक कहां से आ रहा था, उसमें मौजूद लोहा किसका था और वाहन चालक के पास वैध दस्तावेज थे या नहीं।