गौसगंज कांड के मुख्य आरोपी बर्खास्त पीआरडी जवान पर रासुका बड़ी कार्रवाई
LIVE BHARAT TV न्यूज़ नेटवर्क

बरेली के शाही थाने के गांव गौसगंज में हुए सांप्रदायिक संघर्ष और पूर्व प्रधान के बेटे की हत्या के मामले में मुख्य सूत्रधार पीआरडी जवान बख्तावर शाह पर रासुका लगा दी गई है। पुलिस ने जेल जाकर बख्तावर को इसका नोटिस तामील कराया। आरोपी को बर्खास्त किया जा चुका है। 19 जुलाई को शाही थाने के गौसगंज गांव में यह घटना हुई थी। विवादित धर्मस्थल की छत से पड़ोस में रहने वाले दूसरे समुदाय के घर में लेजर लाइट की रोशनी डाली जा रही थी। इस पर ऐतराज के बाद हुए विवाद के बाद दो समुदाय के लोग आमने सामने आ गए थे।
एक पक्ष के हमलावर पूर्व प्रधान हीरालाल के बेटे तेजपाल को धर्मस्थल में खींच ले गए थे। इन लोगों ने लाठी डंडों से पीटकर उसे बेरहमी से पीटा था, अस्पताल में तेजपाल की मौत हो गई थी।इस घटना से उस वक्त सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने की स्थिति आई थी। एसएसपी समेत अन्य अधिकारियों ने मौके पर काफी पुलिस व पीएसी लगाकर हालात संभाले थे। तब इस घटना में सूत्रधार के तौर पर पीआरडी जवान बख्तावर का नाम सामने आया था।
एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि शाही के गौसगंज गांव में खुराफातियों की वजह से माहौल बिगाड़ने जैसी स्थिति बनाई गई थी जिसे पुलिस बल ने समय रहते संभाल लिया। इसमें विवेचना के दौरान सामने आया कि बख्तावर शाह ही घटना का असली सूत्रधार है। पीआरडी जवान रहते हुए वह गांव में रौब झाड़ता था जिसकी वजह से सामाजिक वैमनस्य फैल रहा था। इसलिए उस पर रासुका लगाने के लिए पैरवी की गई जिसकी संस्तुति मिल गई है।
ब्यूरो रिपोर्ट एजेंसी