“बिहार में समय पर और शांतिपूर्ण तरीके से होंगे चुनाव” बरेली में बोले राज्यपाल आरिफ मोहम्मद

बरेली। बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने बुधवार को बरेली में आयोजित रोटरी क्लब ऑफ बरेली के रोटरी समागम कार्यक्रम में शिरकत की। कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने देश के मौजूदा राजनीतिक और सामाजिक हालातों पर अहम टिप्पणी की।
राज्यपाल ने कहा कि बिहार में चुनाव समय पर, सुचारू और शांतिपूर्ण तरीके से कराए जाएंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि राज्यपाल के रूप में वे किसी भी राजनीतिक गठबंधन पर टिप्पणी नहीं कर सकते। उनका कार्य केवल संविधान और विधान के दायरे में रहकर सुचारू शासन सुनिश्चित करना है।
उन्होंने चुनावों की पारदर्शिता, मर्यादा और लोकलाज को लोकतंत्र की आत्मा बताते हुए कहा कि चुनाव प्रक्रिया में इन मूल्यों का पालन अत्यंत आवश्यक है।
“कश्मीर में हालात सामान्य, घुसपैठिए हताश”
जम्मू-कश्मीर में अशोक स्तंभ शिलापट्ट तोड़ने की घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए आरिफ मोहम्मद ने कहा कि अब घाटी में हालात सामान्य हो रहे हैं, जिससे घुसपैठियों और देश विरोधी ताकतों में निराशा फैल रही है। उन्होंने कहा कि “जब उनके मंसूबे नाकाम हुए तो अब वे अराजकता फैलाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन वे बच नहीं पाएंगे।”
राज्यपाल ने कहा कि सघन निगरानी और सतर्कता से ऐसे तत्वों पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सकता है और इसी दिशा में सरकार काम कर रही है।
“लोकतंत्र में विचारों की आज़ादी होनी चाहिए, लेकिन…”
जब राहुल गांधी के “संविधान खतरे में है” वाले बयान पर सवाल किया गया तो राज्यपाल ने सीधे किसी नेता या गठबंधन का नाम लिए बिना कहा कि लोकतंत्र में हर व्यक्ति को अपने विचार रखने की स्वतंत्रता है, लेकिन ऐसी बातें नहीं कहनी चाहिए जिससे जनता के मन में लोकतांत्रिक संस्थाओं के प्रति अविश्वास पैदा हो।
उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की आजादी का सदुपयोग या दुरुपयोग व्यक्ति के विवेक पर निर्भर है और जनता स्वयं तय करती है कि किसी का आचरण लोकतांत्रिक मर्यादा में है या नहीं।