हिस्ट्रीशीटर की मौत पर परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप ,रोड किनारे पड़ा मिला शव।
Live bharat tv news network

बरेली के फरीदपुर थाना क्षेत्र में गांव नवादा बिलसंडी निवासी हिस्ट्रीशीटर बबलू उर्फ मलहारे की मौत हो गई। शुक्रवार सुबह उसका शव गांव से काफी दूर सड़क के किनारे पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामाभर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने गांव के ही पांच लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी है। नवादा बिलसंडी गांव निवासी बबलू उर्फ मलहारे का गांव के कुछ लोगों से जमीन के क्रय-विक्रय को लेकर विवाद चल रहा था। बबलू फरीदपुर थाने का हिस्ट्रीशीटर था। उसके परिजन ऋषि पाल ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उसका चचेरा भाई बबलू बृहस्पतिवार दोपहर 4:30 बजे खल्लपुर गांव की बाजार में गया था।
आरोप लगाया कि रास्ते में गांव के ही कुछ लोगों ने उसे रोक लिया। उसके साथ लाठी डंडों से मारपीट की गई। आरोपियों ने उसे बंधक बनाकर गाड़ी में डाल लिया और उसका गला दबाकर हत्या कर दी। सड़क हादसा दर्शाने के लिए उसे सड़क पर डालकर गाड़ी से कुचल दिया। वहीं, पुलिस इसे हादसा मान रही है। मृतक के परिवार के आरोपों पर जांच भी शुरू कर दी गई है
ब्यूरो रिपोर्ट एजेंसी