No Slide Found In Slider.
Breaking Newsउत्तरप्रदेशबरेली

बरेली को मिलेगी जाम से राहत, सीएम योगी ने दी वाई-शेप फ्लाईओवर और फोरलेन बाईपास को मंजूरी!

No Slide Found In Slider.

बरेली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को सर्किट हाउस, बरेली में मंडलीय समीक्षा बैठक में बरेली, पीलीभीत, बदायूं और शाहजहांपुर जनपदों की विकास योजनाओं की गहन समीक्षा की। उन्होंने सांसदों, विधायकों और जनप्रतिनिधियों के प्रस्तावों पर सहमति जताते हुए दर्जनों अहम परियोजनाओं को स्वीकृति दी और उनके त्वरित क्रियान्वयन के निर्देश दिए।

वाई-शेप फ्लाईओवर और फोरलेन पीलीभीत बाईपास को हरी झंडी

कैंट विधायक संजीव अग्रवाल के प्रस्ताव पर बरेली में वाई-शेप सेटेलाइट फ्लाईओवर को मंजूरी मिली, जो शहर की यातायात व्यवस्था को नया आकार देगा। इसके साथ ही पीलीभीत बाईपास को फोरलेन में तब्दील करने का फैसला लिया गया, जिससे ट्रैफिक लोड कम होगा और हादसों में भी कमी आएगी।

नाथ गलियारा और सुभाषनगर अंडरपास को मिली प्राथमिकता

मुख्यमंत्री ने बहुप्रतीक्षित नाथ गलियारा योजना को गति देने के निर्देश दिए। इसके अलावा सुभाषनगर अंडरपास को प्राथमिक परियोजनाओं में शामिल किया गया है, जो शहर के पूर्वी-पश्चिमी हिस्सों को जोड़ेगा और यातायात में सुगमता लाएगा।

धार्मिक पर्यटन और ग्रामीण कनेक्टिविटी को मजबूती

हरूनगला से नागदेवता मंदिर तक नई सड़क के निर्माण को मंजूरी दी गई, जिससे धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और ग्रामीण क्षेत्रों की पहुंच बेहतर होगी।

नीति निर्धारण में जनप्रतिनिधियों की भूमिका होगी अहम

सीएम योगी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि अब कोई भी विकास परियोजना जनप्रतिनिधियों से विचार-विमर्श के बिना नहीं बनाई जाएगी। नवाबगंज विधायक डॉ. एमपी आर्य सहित अन्य विधायकों के पूर्व प्रस्तावों की समीक्षा भी बैठक में की गई।

 इंटर-कनेक्टिविटी, सेफ्टी और क्वालिटी पर विशेष फोकस

बैठक में इंटरस्टेट कनेक्टिविटी, बाईपास, अंडरपास, आरओबी, सिंचाई, और रोड सेफ्टी जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि ब्लॉक मुख्यालयों और धार्मिक स्थलों तक बेहतर कनेक्टिविटी को प्राथमिकता मिले। निर्माण कार्यों में गुणवत्ता से समझौता नहीं होगा और टेक्नोलॉजी का बेहतर उपयोग अनिवार्य होगा।

 कौन-कौन रहा मौजूद?

बैठक में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, प्रभारी मंत्री जेपीएस राठौर, पशुपालन मंत्री धर्मपाल सिंह, राज्य मंत्री संजय गंगवार, सांसद छत्रपाल गंगवार, विधायक संजीव अग्रवाल, डॉ. एमपी आर्य, डॉ. राघवेंद्र शर्मा, डॉ. डीसी वर्मा, बाबूराम पासवान, विवेक कुमार, डॉ. श्याम बिहारी लाल, राजीव सिंह बब्बू, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, मेयर डॉ. उमेश गौतम, एमएलसी कुंवर महाराज सिंह, बहोरन लाल मौर्य और तमाम वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

No Slide Found In Slider.

Live bharat TV

Related Articles

Back to top button