सफाई न करने वाला लापरवाह सफाईकर्मी निलंबित

जनपद बरेली में स्वच्छता अभियान को लेकर गंभीर जिला पंचायत राज अधिकारी कमल किशोर ने सफाई कार्यों में रुचि न लेने से सफाई कर्मचारी प्रदीप कुमार को निलंबित कर दिया गया। दमखोदा ब्लाक के एडीओ पंचायत को प्रदीप कुमार के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही में जांच अधिकारी नामित किया गया।
भुता ब्लाक की ग्राम पंचायत जसौली की निवासी पूनम सिंह के शिकायती पत्र के आधार पर एडीओ पंचायत भुता ने मामले की जांच की। इस मामले की जांच रिपोर्ट डीपीआरओ को दी, जिसके आधार पर सफाई कर्मी प्रदीप कुमार को कारण बताओ नोटिस दिया। इसके बाद भी उन्होंने स्पष्टीकरण प्रस्तुत नहीं किया। सफाई कर्मचारी प्रदीप को कर्मचारी आचरण सेवा नियमावली का उल्लंघन करने, पदीय दायित्वों व कर्तव्यों के प्रति रुचि न लेने, कार्य के प्रति लापरवाही बरतने, स्वेच्छाचारिता करने, उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना करने और बिना किसी पूर्व सूचना के अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने समेत कई आरोपों में दोषी मानते हुए निलंबित कर दिया गया। निलंबन अवधि में वह डीपीआरओ के कार्यालय से संबद्ध रहेंगे ।
ब्यूरो रिपोर्ट बरेली