Breaking News
बरेली कोतवाली में जूना अखाड़ा ऋषिकेश के आचार्य जयप्रकाश समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज ।
LIVE BHARAT TV न्यूज़ नेटवर्क

फिल्म अभिनेत्री दिशा पाटनी के पिता व बरेली से रिटायर्ड सीओ जगदीश चंद्र पाटनी से 25 लाख रुपये की ठगी होने मामला प्रकाश में आया। उन्हें उत्तराखंड सरकार में कोई जिम्मेदारी या किसी आयोग में ओहदा देने के नाम पर फंसाया गया और धीरे-धीरे करके 25 लाख रुपये ठग लिए गए।
तीन महीने में काम पूरा न होने पर रुपये ब्याज समेत लौटाने का वादा किया गया था लेकिन छह महीने बाद भी कुछ नहीं हो सका। जगदीश पाटनी को ना कोई पद मिला और न ही रकम वापस की गई।
जब रकम मांगने पर जगदीश पाटनी को धमकी मिलने लगी तो उन्होंने एसएसपी बरेली से पूरे मामले की शिकायत की। एसएसपी आदेश पर जूना अखाड़ा ऋषिकेश के आचार्य जयप्रकाश समेत पांच लोगों के खिलाफ बरेली कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ब्यूरो रिपोर्ट बरेली