पहले दोस्ती… फिर प्यार, कार में छात्रा संग पकड़ा युवक तो हो गया हंगामा ।

बरेली के कोतवाली इलाके में हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को कार सवार तीन युवकों को पकड़ लिया। आरोप लगाया कि तीनों ने स्कूल गेट से नौवीं की छात्रा का अपहरण करने की कोशिश की। मामले में तीन युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस ने बयान दर्ज करने के बाद छात्रा को घर भेज दिया। मामला दो समुदाय से जुड़ा होने के कारण हिंदू संगठन के लोगों ने कोतवाली में हंगामा भी किया।
जानकारी के मुताबिक शहर कोतवाली इलाके में सोमवार को तीन युवक छात्रा को कार में बैठाकर ले जा रहे थे। कार दूसरे समुदाय का युवक चला रहा था। जानकारी होने पर हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने कार को कोतवाली के सामने रोक लिया। युवकों और छात्रा को लेकर कोतवाली पहुंचे। हिंदू संगठन के लोगों ने युवकों पर अपहरण का आरोप लगाकर कार्रवाई की मांग की। कोतवाली में हंगामा कर दिया।
पुलिस ने पूछताछ की तो पता लगा कि छात्रा और एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा है। दोनों एक ही समुदाय के हैं। तीन महीने पहले इनकी इंस्टाग्राम के जरिये दोस्ती हुई थी। फिर एक-दूसरे का फोन नंबर लेकर बात करने लगे थे। सोमवार को युवक और अपने दोस्त के साथ छात्रा को लेकर जा रहा था। दोनों ने कार बुक की थी। कार चालक दूसरे समुदाय का है। हिंदू संगठन के लोगों ने युवकों पर छात्रा का अपहरण करने की कोशिश का आरोप लगाया है। पुलिस जांच कर रही है।
ब्यूरो रिपोर्ट एजेंसी