No Slide Found In Slider.
Breaking News

GST विभाग की रेड में व्यापारी के यहां एक करोड़ की कर पकड़ी चाेरी।

No Slide Found In Slider.

बरेली में जीएसटी एसआईबी ने जगतपुर में इलेक्ट्राॅनिक शोरूम पर रेड मारकर एक करोड़ रुपये की कर चोरी पकड़ी। टीम ने मौके पर ही व्यापारी से 40 लाख रुपये जमा कराए। अभी कर संबंधित दस्तावेजों की जांच की जा रही है। जीएसटी एसआईबी के डिप्टी कमिश्नर अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि सूचना पर असिस्टेंट कमिश्नर वेद प्रकाश शुक्ला, राज्य कर अधिकारी आरबी शर्मा के साथ जगतपुर में मुनीफ इलेक्ट्रानिक के शोरूम में छापा मारा। शोरूम में अलग-अलग कंपनियों के फ्रिज, टीवी, बैट्री, गीजर, माइक्रोवेव, एलईडी, और इन्वर्टर की थोक में बिक्री की जाती है। जांच में पाया व्यापारी की ओर से दाखिल रिटर्न में 20 करोड़ से अधिक का व्यापार करते हुए तीन करोड़ की कर देयता स्वीकार की गई और 38 हजार रुपये ही जमा किए गए।

उन्होंने बताया कि व्यापारी ने जानकारी छिपाते हुए चार अघोषित गोदामों में माल का संग्रहण किया था। जांच में पता चला कि बिना बिल जारी किए ही करीब 2.5 करोड़ रुपये का माल बेच दिया और इस पर कोई करदेयता स्वीकार नहीं की गई थी। डिप्टी कमिश्नर के अनुसार अब तक की छानबीन में करीब एक करोड़ रुपये की कर चोरी सामने आई है। जांच अभी चल रही है और माैके पर 40 लाख रुपये डीआरसी के माध्यम से राजकीय कोषागार में जमा करा दिए गए हैं। 

ब्यूरो रिपोर्ट एजेंसी

No Slide Found In Slider.

Related Articles

Back to top button