शादी का कार्ड बांटकर लौट रहे युवक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत ।

बरेली के बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के बड़ा बाईपास पर दर्दनाक हादसा हो गया जिनमें अज्ञात वाहन ने कार को रौंद दिया जिसे दो युवकों की मौत हो गई। हादसे में मारे गया एक युवक अपनी शादी का कार्ड बांटकर आ रहा था। चंद मिनट में खुशिया मातम में बदल गईं। अज्ञात वाहन की टक्कर से कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई । शवों को बाहर निकालना कठिन हो गया था। जिसके चलते पुलिस को जेसीबी बुलानी पड़ी। जेसीबी मदद से कार को काटकर दोनों के शव बाहर निकाले गए। उक्त घटना नेशनल हाईवे के पास आलमपुर मोड़ किया। हादसे में मारे गए हिमांशु सिंह (26) व जागृत प्रताप सिंह दोनों न्यू गंगापुर आवास विकास रामपुर के रहने वाले थे। दोनों आपस में जिगरी दोस्त थे और हिमांशु की शादी का कार्ड बांटकर आ रहे थे। उनकी कार जैसे ही आलमपुर मोड़ के पास पहुंची तो अज्ञात वाहन ने रौंद दिया। हादसा इतना जबरदस्त था कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को मोर्चरी में रखवाया। एक्सीडेंट में जान गवाने वाला हिमांशु 26 साल का था जिसकी की 27 नवंबर को शादी होनी थी। परिवार की खुशियां चंद मिनट में मातम में बदल गईं।
ब्यूरो रिपोर्ट एजेंसी