नगर आयुक्त ने इस्लामिया मैदान का दौरा कर परखी तैयारियां

बरेली। आगामी उर्स को लेकर इस्लामिया मैदान में तैयारियों का जायजा लेने गुरुवार को नगर आयुक्त पहुंचे। दौरे के दौरान उर्स कमेटी के पदाधिकारियों ने बारिश के कारण मैदान में कीचड़ और गड्ढों की समस्या सामने रखी। साथ ही मैदान में मिट्टी डालने, सड़कों के गड्ढे भरने और प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की।
तैयारियों की समीक्षा
नगर आयुक्त, अपर नगर आयुक्त और नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने मैदान और आसपास का निरीक्षण किया। उर्स कमेटी के लोगों ने बताया कि लगातार बारिश से मैदान में कीचड़ हो गया है, जिससे श्रद्धालुओं को दिक्कत होगी। इसके लिए मैदान में मिट्टी डलवाने की मांग रखी गई।
मुख्य मांगें
शहर की कई जगह सड़कों पर गड्ढे अभी तक नहीं भरे गए, इस्लामिया मैदान में प्रकाश व्यवस्था की जरूरत, नगर निगम के काम में तेजी, ताकि 17 अगस्त से पहले तैयारियां पूरी हो जाएं
प्रशासन की प्रतिक्रिया
अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि सभी जरूरी कार्य समय पर पूरे किए जाएंगे। उर्स से पहले मैदान को कीचड़मुक्त करने और सड़क सुधार कार्य को प्राथमिकता दी जाएगी।






