अधजली मोमबत्ती की रोशनी में चल रही थी ताश की बाजी
विकास भवन के पीछे खंडहर में जुए का अड्डा, बारादरी पुलिस की दबिश में पांच जुआरी गिरफ्तार, ₹21,500 नकद बरामद

बरेली। शहर के सबसे संवेदनशील माने जाने वाले क्षेत्र विकास भवन के पीछे स्थित खंडहर शुक्रवार रात जुए का अड्डा बन चुका था। अधजली मोमबत्ती की हल्की रोशनी में ताश की बाजी में मशगूल पांच जुआरियों को बारादरी पुलिस ने रंगेहाथ पकड़ लिया।
₹21,500 की नकदी, ताश की 52 पत्तों की गड्डी, मोमबत्ती, माचिस और प्लास्टिक की पटरी भी बरामद की गई।
मुखबिर की सूचना पर पहुंची टीम, की घेराबंदी
20 जून की रात उपनिरीक्षक राजीव प्रकाश अपनी टीम के साथ चौकी बरेली कॉलेज क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग कर रहे थे। उसी दौरान एक मुखबिर ने सूचना दी कि विकास भवन के पीछे खंडहर में कुछ लोग जुए की महफिल जमा चुके हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित योजना बनाकर दबिश की तैयारी शुरू कर दी।
खंडहर से आने लगी ‘चाल’ की आवाज, दबिश से पहले पुख्ता की स्थिति
पुलिस टीम घटनास्थल से करीब 50 कदम पहले रुक गई और सभी सदस्यों ने आपसी तलाशी ली ताकि कार्रवाई निष्पक्ष रहे। खंडहर से साफ सुनाई देने लगीं आवाजें “मेरी चाल 100 की है”, “मेरी चाल 200 की है”।इसके बाद टीम ने सावधानी से चारों तरफ से घेराबंदी की और एकाएक धावा बोल दिया।
जुए में लिप्त पांच युवक गिरफ्तार, जेबों से बरामद हुई नकदी
जुए में लिप्त पांचों युवक मोमबत्ती की रोशनी में ताश की बाजी में व्यस्त थे। पूछताछ में सभी ने अपना अपराध स्वीकार किया। पुलिस ने एक-एक कर सभी की तलाशी ली, और जेबों से नगदी अलग-अलग रकम में बरामद की गई।
गिरफ्तार जुआरियों का विवरण
क्रम नाम पता उम्र बरामद रकम
1 फिरोज नवादा शेखान, बारादरी 40 ₹2800
2 नईम कुरैशी बुखारपुरा, बारादरी 50 ₹4800
3 इस्लाम बेग अटग्गा चांदपुर, क्योलडिया 42 ₹4200
4 वशी खान अटग्गा चांदपुर, क्योलडिया 35 ₹2500
5 खालिद अंसारी घेर जाफर, बारादरी 40 ₹3800
— फड़ से बरामद — — ₹3400
कुल नकदी — — ₹21,500
जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज, पुलिस की सख्ती जारी
पुलिस ने सभी गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ उत्तर प्रदेश सार्वजनिक जुआ अधिनियम की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। बारादरी थाना प्रभारी के अनुसार, “सुनसान और असुरक्षित स्थानों पर अवैध गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जा रही है। भविष्य में भी ऐसे अड्डों पर कार्रवाई और तेज़ की जाएगी।”
अंधेरे, खंडहर और अधजली मोमबत्ती की आड़ में चल रहे जुए का भंडाफोड़ कर बारादरी पुलिस ने यह साबित किया है कि शहर में अपराध कहीं भी छिपे हों, कानून की निगाहें सजग हैं।
जुआ खेल रहे युवकों की गिरफ्तारी के साथ-साथ यह कार्रवाई शहर के बाकी अवैध अड्डों के लिए चेतावनी भी है।





