ज्ञानदीप सामुदायिक विकास समिति ने एसडीएम को सौंपे 1000 मास्क
https://www.youtube.com/channel/UC7fjv3PjEXQsGKAP4MWsOdw

बिजनौर। लॉकडाउन में जिला नगरीय विकास अभिकरण की आरओ व ज्ञानदीप सामुदायिक विकास समिति की अध्यक्ष नूर फात्मा ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर एसडीएम सदर ब्रजेश कुमार को एक हजार मास्क भेंट किए। इन मास्कों को प्रशासन द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से जगह-जगह वितरित किया जायेगा। जिसके चलते संस्था के इस कार्य की एसडीएम सदर ब्रजेश कुमार ने प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि संस्था द्वारा इस प्रकार के कार्य करने से जहां समाज की महिला वर्ग में मदद करने का जज्बा पैदा होता है वहीं गरीब व जरूरतमंदों को भी इस प्रकार की मदद से उनकी जरूरत का सामान उपलब्ध हो जाता है। उधर डूडा की आरओ व ज्ञानदीप सामुदायिक विकास समिति की अध्यक्ष नूर फात्मा ने बताया कि शहर आजीविका मिशन के अंतर्गत समूह की महिलाओं द्वारा ये मास्क बनवाकर गरीबों व प्रशासन को निःशुल्क दिए गये हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्य डूडा द्वारा व हमारी संस्था द्वारा समय-समय पर करते रहते हैं और जितनी भी डूडा के अंदर सरकारी योजनाएं आती है उनका लाभ जनता को संस्था के माध्यम से उपलब्ध कराने का कार्य करते हैं। जिससे महिलाओं को जागरूक करने का कार्य भी होता हे तथा गरीबों की भी मदद होती है।
बिजनौर संवादाता फहीम अख्तर कि रिपोर्ट