बरेली। उद्योग व्यापार सुरक्षा मण्डल ने अध्यक्ष गौरव सक्सेना के नेतृत्व में गुरुवार को नीलकंठ मंदिर के निकट अपने संगठन के सम्मानित सदस्य केतन अरोड़ा के टपोरी पिज्ज़ा नामक प्रतिष्ठान पर एक कार्यक्रम बैठक आयोजित की जिससे जुड़ी जानकारी देते हुए अध्यक्ष गौरव सक्सेना ने बताया की उद्योग व्यापार सुरक्षा मण्डल से आज करीब दर्जन भर युवा व्यापारियों ने जुड़कर अपना विश्वास संगठन में दिखाया है जिसमें शोएब ख़ान को महासचिव बनाया गया है एवं राहुल सेठी, ललित मिगलानी, सुमित मिश्रा, मुदित गोयल, सरताज हुसैन, विकास गुप्ता, सोहेल क़ादरी, आदि जदर्जन भर युवा व्यापारी आदि रहे साथ ही संगठन ने अपने सभी व्यापारी साथियों को एक अभियान दिया था जिसमें वे अपने व्यापार की वृद्धि के लिये ऑनलाइन से टक्कर लें प्रचार , प्रसार करें, ग्राहक से अच्छा व्यवहार, अपने माल की गुणवत्ता व नेटवर्क , संगठन में सक्रियता आदि क्रम आधारित थे जिसमें संगठन ने विभिन्न माध्यम बना रखे हैं जिस अभियान को व्यापारी साथियों ने सफल किया और अध्यक्ष गौरव सक्सेना ने उन्हें पाँच सितारा , तीन सितारा व दो सितारा मेडल देकर सम्मानित किया जिसमें पाँच सितारा मेडल पाने वाले साथी दिलीप खुराना, शिवम् सक्सेना, चेतन गुजराल, अमित कंचन, अंकित खण्डूजा, व तीन सितार मेडल पाने वाले सम्मानित साथी आकाश शर्मा, ऋषि वर्मा, केतन अरोड़ा, नवीन राजपूत, शोभित अग्रवाल, एवं दो सितारा शिशिर श्रीवास्तव आदि । इस अभियान का उद्देश्य यह था की व्यापारी अपने व्यापारिक, व्यक्तिगत व सामाजिक उत्थान पर ध्यान दें और उसका उत्साह बढ़े और अवसाद नहीं अवसर के रास्ते बनाये..।
कार्यक्रम में अध्यक्ष गौरव सक्सेना, दिलीप खुराना महामंत्री, चेतन गुजराल, शिवम् सक्सेना, अंकित खण्डूजा, अमित कंचन, केतन अरोड़ा, राहुल वर्मा,आकाश शर्मा, नवीन राजपूत, शोभित अग्रवाल , शैलेंद्र सिंह, आदि सम्मिलित रहे ।