पाकिस्तान प्रेम दिखाने वालों पर यूपी पुलिस की 24×7 नजर, 25 आरोपी सलाखों के पीछे

लखनऊ/मेरठ। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष नागरिकों की हत्या के बाद केंद्र सरकार द्वारा पाकिस्तान में किए गए ऑपरेशन सिंदूर ने एक ओर जहां सीमा पार बैठे आतंक के आकाओं को जवाब दिया, वहीं दूसरी ओर देश के भीतर सोशल मीडिया के जरिये जहर घोलने वालों पर भी शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।
यूपी पुलिस ने सोशल मीडिया पर पाकिस्तान प्रेम और राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में लिप्त लोगों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। प्रदेश मुख्यालय स्थित सोशल मीडिया सेंटर की स्पेशल टीम विभिन्न प्लेटफॉर्म्स पर 24×7 निगरानी रख रही है। इसी कड़ी में मेरठ से शुरू हुई कार्रवाई के तहत अब तक 40 सोशल मीडिया अकाउंट्स चिह्नित कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इनमें से 25 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
इन प्लेटफॉर्म्स पर गिरी गाज
इनमें इंस्टाग्राम के 16, फेसबुक के 23 और यूट्यूब का 1 चैनल शामिल हैं, जिनके जरिए न सिर्फ पाकिस्तान का समर्थन किया जा रहा था, बल्कि भारतीय सेना और सरकार के खिलाफ दुष्प्रचार फैलाया जा रहा था।
अभियान जारी, साइबर क्राइम सेल कर रही कार्रवाई
इन अकाउंट्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उन्हें ब्लॉक कराने की कार्रवाई भी शुरू हो चुकी है। यह कार्य प्रदेश के साइबर क्राइम मुख्यालय की देखरेख में किया जा रहा है। आरोपियों पर राष्ट्रविरोधी बयानबाज़ी, फर्जी खबरें फैलाने और सैन्य प्रतिष्ठानों की छवि को नुकसान पहुंचाने जैसे गंभीर आरोप हैं।



