बरेली में रेलवे ट्रैक की मिट्टी से निकला मोर्टार बम
आधी रात मजदूरों के फावड़े से टकराई मौत, बम निरोधक दस्ता और सेना ने किया डिफ्यूज

बरेली। रेलवे लाइन की मरम्मत में जुटे मजदूरों को क्या पता था कि फावड़े की एक चोट नींद में छुपे बम को जगा देगी। बुधवार आधी रात, जब महेशपुर स्थित मदर्स स्कूल के पास रेलवे ट्रैक पर मिट्टी भरने का काम चल रहा था, तभी वहां मोर्टार शेल मिला — यानी सेना द्वारा प्रयोग में लाया जाने वाला घातक विस्फोटक बम।
बम जैसी चीज़ देखते ही मजदूरों ने होश खो दिए। चीख-पुकार के साथ अफरा-तफरी मच गई, ट्रैक पर काम रोक दिया गया और पुलिस को सूचना दी गई।
SSP ने बम स्क्वॉड और सेना को बुलाया, कई घंटे तक सील रहा इलाका
सूचना मिलते ही थाना सुभाषनगर प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे। उन्होंने तत्काल इसकी जानकारी SSP अनुराग आर्य को दी। SSP ने इसे गंभीर मानते हुए बम निरोधक दस्ता (BDDS) और सेना के विशेषज्ञों को बुलाया।
करीब दो घंटे तक रेलवे ट्रैक और स्कूल क्षेत्र सील रहा। बम निरोधक दस्ते ने शेल को सुरक्षित तरीके से डिफ्यूज (निष्क्रिय) कर दिया।
SSP बोले – “पुराना, मिसफायर मोर्टार प्रतीत हो रहा है, जांच जारी”
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया “मौके से मिला शेल प्रथम दृष्टया पुराना और मिसफायर प्रतीत होता है। सेना और BDDS की मदद से इसे डिस्पोज किया गया है। इस पूरे क्षेत्र की भू-भौगोलिक और सुरक्षा जांच कराई जा रही है। यह संभव है कि यह शेल किसी पुराने सैन्य अभ्यास का हिस्सा रहा हो।”