शिक्षा हेतु आर्थिक अनुदान बांटकर मनाई अंबेडकर जयंती
शिक्षा हेतु आर्थिक अनुदान बांटकर मनाई अंबेडकर जयंती.
बरेली
रिपोर्ट सुमित श्रीवास्तव
आज भारत के संविधान के प्रमुख वास्तुकार बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती पर हिंदू सेना आरएचएस के अध्यक्ष एवं कायस्थ महासभा ट्रस्ट के युवा प्रदेशाध्यक्ष डॉ अंशू दीपक सक्सेना आरव द्वारा अंबेडकर पार्क में बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया इस अवसर पर संगठन की ओर से छात्र युवराज सिंह को शिक्षा हेतु आर्थिक अनुदान भी प्रदान किया गया। डॉ अंशू दीपक आरव ने कहा कि बाबा साहेब ने भारत के संविधान निर्माण में विशेष योगदान दिया जिसे हम कभी नहीं भूल सकते उनका नाम भारत के इतिहास में सदैव स्वर्ण अक्षरों में अंकित रहेगा उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र महान समाज सुधार किया इसीलिए हम आज शिक्षा प्राप्ति हेतु ऐसे बच्चों को आर्थिक सहायता प्रदान कर रहे हैं जिन्हें किसी कारणवश शिक्षा में आर्थिक अभाव का सामना करना पड़ रहा है और आगे भी यदि किसी भी छात्र छात्रा को आर्थिक अभाव से शिक्षा में व्यवधान उत्पन्न हो रहा हो तो वह हमारे हिंदू सेना संगठन कार्यालय पर संपर्क कर सकते हैं हम यथा संभव सहायता अवश्य करेंगे।संगठन के वरिअध्यक्ष अनुज सक्सेना ने संगठन के इस कार्य की सराहना की।इस अवसर पर संगठन के जिला महामंत्री प्रदीप सक्सेना, सचिव अजय वर्मा,मनोज सागर महिला मोर्चा अध्यक्ष गौरी सक्सेना, मंडल उपाध्यक्ष शिवाली श्रीवास्तव, जिला महामंत्री ऋचा सक्सेना, मंत्री प्रीति सक्सेना,अग्रिमा सक्सेना तथा अंबेडकर समिति के संरक्षक सुरेन्द्र सागर उपस्थित रहे।