विकासखंड बिथरी चैनपुर सभागार में डॉ.भीमराव आंबेडकर की जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई।

भारत रत्न डॉ.भीमराव आंबेडकर की जयंती के अवसर पर सोमवार को बरेली के विकासखंड सभागार बिथरी चैनपुर में ब्लॉक प्रमुख पति हरेंद्र पटेल (एडवोकेट) जी की अध्यक्षता में एवं खंड विकास अधिकारी महोदया सुश्री अंजना सिरोही, खंड शिक्षा अधिकारी , विजय कुमार, सहायक विकास अधिकारी (पं0) महोदय शिखर गुप्ता, बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमती विमला जी की गरिमामयी उपस्थिति में बाबा साहब डॉ0 भीमराव अंबेडकर जी की 134वीं जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई।।अम्बेडकर जयंती के दिन विकासखंड बिथरी चैनपुर की ग्राम पंचायत उडला जागीर, लहिया, धौरेरा माफी एवं परेवा कुईयां में भी बाबा साहब डॉ0 भीमराव अंबेडकर जी की जयंती के उपलक्ष में काव्य गोष्ठी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम कर उनके जीवन का परिचय दिया गया। एवं कई कार्यक्रम में जगह-जगह प्रभात फेरी निकाली गई। इसके अलावा सरकारी और गैरसरकारी कार्यालयों में डॉ.आंबेडकर की जयंती पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। डॉ. आंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर बाबा साहब द्वारा भारतीय संविधान के निर्माण, सामाजिक समानता, शिक्षा, और दलितों एवं वंचितों के उत्थान के लिए किए गए कार्यों को याद किया गया। विकास खंड सभागार में आयोजित कार्यक्रम में सभी सचिव संजय गंगवार, युधिष्ठिर सिंह, देवेंद्र सिंह, कु0 कान्ता, कु0 छवि पटेल, ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के जिला संगठन मंत्री राजेंद्र सिंह कोली, एनआरएलएम श्रीमती मंजू गंगवार, कु. इकरा, एसबीएमजी राममूर्ति सिंह, इंद्रजीत आदि कर्मचारी और अधिकारी उपस्थित रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट बरेली