बरेली: हत्या के बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर परिजनों का सवाल, डॉक्टरों की मिलीभगत का आरोप

बरेली । जिले के बिशारतगंज थाना क्षेत्र के जलालनगर मोहल्ले में एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद मामला गरमा गया है। मृतक के बेटे सरफराज ने अपने पिता की हत्या का आरोप लगाते हुए पोस्टमार्टम रिपोर्ट को फर्जी बताया है और डॉक्टरों पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
परिजनों ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपते हुए मांग की है कि शव का दोबारा पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड की निगरानी में कराया जाए, ताकि सच्चाई सामने आ सके।
तीन लोगों पर हत्या का आरोप
मृतक उम्मेद खां के बेटे सरफराज ने आरोप लगाया है कि रहीस अहमद, अमीर अहमद और तसव्वर नामक लोगों ने उसके पिता पर जानलेवा हमला किया, जिससे उनकी मौत हो गई। इस संबंध में बिशारतगंज थाने में मुकदमा संख्या 0075/2025 दर्ज किया गया है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर उठे सवाल
सरफराज का कहना है कि 10 अप्रैल को हुए पोस्टमार्टम में कई गड़बड़ियां की गईं। उसका आरोप है कि डॉक्टरों ने सच्चाई छिपाई और रिपोर्ट को जानबूझकर इस तरह से तैयार किया गया जिससे आरोपियों को लाभ मिल सके।
“यह रिपोर्ट पूरी तरह से फर्जी और साजिश का हिस्सा है। हमें डॉक्टरों पर बिल्कुल भरोसा नहीं है,” — सरफराज।
न्याय की मांग, दोबारा पोस्टमार्टम की अपील
पीड़ित परिवार का कहना है कि जब तक निष्पक्ष मेडिकल बोर्ड की निगरानी में दोबारा पोस्टमार्टम नहीं कराया जाता, तब तक उन्हें न्याय की उम्मीद नहीं है। उन्होंने जिलाधिकारी से जल्द कार्रवाई की मांग की है।
प्रशासन की ओर से प्रतिक्रिया का इंतजार
मामले को लेकर प्रशासन की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। परिजन लगातार प्रशासन से न्याय की मांग कर रहे हैं।