जुडियो फ्रेंचाइज़ी के नाम पर 28 लाख की साइबर ठगी, बहेड़ी के व्यापारी परिवार से की गई धोखाधड़ी

फर्जी वेबसाइट, ईमेल और दस्तावेज़ों के ज़रिए साइबर अपराधियों ने रची जालसाज़ी, मामला साइबर क्राइम शाखा में दर्ज
बरेली। जुडियो ब्रांड की फ्रेंचाइज़ी दिलाने का झांसा देकर एक साइबर अपराधी ने बहेड़ी के व्यापारी परिवार से करीब 28 लाख 60 हज़ार रुपये की ठगी कर डाली। फर्जी दस्तावेज़, ईमेल और नकली पहचान के सहारे आरोपी ने कई बैंक खातों में ट्रांजैक्शन करवा लिए।
पीड़ित युवक मो० मुशारिक, निवासी माथुर रोड, मोहल्ला गोदाम, बहेड़ी ने साइबर क्राइम शाखा व थाना बहेड़ी में मुकदमा दर्ज कराया है।
फर्जी अधिकारी बनकर दिया भरोसा
ऑनलाइन खोज के दौरान मुशारिक और उनके मामा मो० आरिफ, जो ‘रज़वी ऑर्गेनाइजेशन’ नाम की फर्म चलाते हैं, को एक ईमेल आईडी मिली जो खुद को जुडियो कंपनी से जुड़ा बता रही थी। इसके बाद एक व्यक्ति ‘आदित्य रंजन’ नाम से सामने आया, जिसने खुद को कंपनी का अधिकारी बताया।
उसने WhatsApp और कॉल के ज़रिए संपर्क कर कई फर्जी दस्तावेज़ भेजे – जैसे कि रजिस्ट्रेशन फॉर्म, इन्वेस्टमेंट चार्ट, ब्रांडिंग प्लान और इंटीरियर डिज़ाइन प्रपोज़ल।
करोड़ों की डील के नाम पर ठगे लाखों
ठग ने कंपनी की फ्रेंचाइज़ी खोलने की प्रक्रिया में भरोसा दिलाते हुए अलग-अलग कारणों से रकम मंगवाई।
यूनियन बैंक से: ₹28,70,500 ,उत्कर्ष बैंक से: ₹99,89,500 (संभावित टाइपो या कन्फ्यूजन, वास्तविक राशि ₹28,60,000 बताई गई है)रकम को 10 से अधिक अलग-अलग खातों में ट्रांसफर कराया गया।
सर्वे की तारीख आई, लेकिन कोई नहीं आया
आरोपी ने 14 फरवरी 2025 को ‘सर्वे टीम’ के आने की बात कही थी, लेकिन उस दिन कोई नहीं आया। कई दिनों तक फोन बंद आने पर परिजनों को ठगी का शक हुआ और उन्होंने तत्काल पुलिस से संपर्क किया।
परिवार में तनाव, पुलिस जांच शुरू
मो० मुशारिक ने बताया कि इस साइबर ठगी से परिवार को गहरा आर्थिक नुकसान हुआ है और सभी मानसिक तनाव में हैं। उन्होंने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
साइबर सेल अधिकारियों ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। तकनीकी साक्ष्य और बैंक अकाउंट डिटेल्स के आधार पर जल्द ही आरोपी की लोकेशन ट्रेस कर गिरोह का पर्दाफाश किया जाएगा।