बरेली पुलिस ने ट्रक चोरी करने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़, 6 करोड़ का क्लेम फर्जी तरीके से हड़पने वाले 5 अभियुक्त गिरफ्तार

बरेली। थाना कैण्ट पुलिस और एसओजी टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए ट्रक चोरी कर फर्जी दस्तावेज तैयार करने और फाइनेंस कंपनियों से करोड़ों रुपये का क्लेम हड़पने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस गिरोह के 5 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है और पुलिस ने 2 चोरी के ट्रक, फर्जी नंबर प्लेट व दस्तावेज भी बरामद किए हैं।गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपना नाम शाकिर उर्फ भूरा मास्टर पुत्र चाऊ खां मोहनपुर, थाना कैण्ट, आरिफ पुत्र शब्बीर मजरिया, थाना बहेड़, सोहेल पुत्र इरफान अली पदारथपुर, थाना बिथरी चैनपुर, सैफउद्दीन (पुत्र अनीसउद्दीन) रोहिली टोला, थाना बारादरी, ईशाक अली पुत्र सूखा शाह पचदोरा दोरिया, थाना भोजीपुरा बताया।
पुलिस ने UP38T4093 नंबर का ट्रक और दो फर्जी नंबर प्लेट, UP25ET5567 और BAT4179 के साथ अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से एक और ट्रक UP81CT1960 भी जब्त किया गया, जिसमें ट्रक के इंजन और चेसिस नंबर को गिलेंडर से नष्ट किया जा रहा था।
गिरोह का ठगी का तरीका
अभियुक्तों ने खुलासा किया कि वे ट्रकों को चोरी करके, फर्जी मुकदमे लिखवाकर और फिर फाइनेंस कंपनियों से क्लेम प्राप्त करते थे। ये ट्रक या तो लोन के होते थे या फिर चोरी कर इनकी पहचान मिटाई जाती थी। पुलिस ने इनके वॉट्सएप चैट्स से यह भी पाया कि ये गिरोह कम से कम 50 चोरी के ट्रक पर झूठे मुकदमे दर्ज कर चुके हैं।
इस गिरोह द्वारा फाइनेंस कंपनियों से कुल 6 करोड़ रुपये का क्लेम हड़प लिया गया है। इन ट्रकों की चोरी और फर्जी दस्तावेज़ तैयार कर इन्हें पुनः बेचा जाता था। पुलिस ने इस गिरोह के सभी प्रमुख सदस्य को गिरफ्तार किया और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है।पुलिस का बयान:
बरेली पुलिस अधीक्षक नगर मानुष पारीक ने कहा, “यह गिरोह ट्रक चोरी, फर्जी दस्तावेज़ तैयार करने और फाइनेंस कंपनियों से क्लेम हड़पने के लिए काफी लंबे समय से सक्रिय था। हम उनकी गिरफ्तारी को एक बड़ी सफलता मानते हैं और आगे भी इस तरह के अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।”