प्रवीण तोगड़िया का ऐलान— सस्ती शिक्षा अधिकार, रोजगार संकल्प; किसानों को दाम ही ‘राम’
बरेली में बोले अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के संस्थापक अध्यक्ष— हिंदू सुरक्षा, समृद्धि और सम्मान का संकल्प; बांग्लादेश से कश्मीर तक उठाए गंभीर मुद्दे

बरेली। अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. प्रवीण तोगड़िया ने बरेली में आयोजित कार्यक्रम में सस्ती शिक्षा, युवाओं के रोजगार और किसानों को फसलों का वाजिब दाम दिलाने को लेकर तीखा और स्पष्ट संदेश दिया। उन्होंने कहा कि अब संकल्प है— हिंदू ही आगे, सुरक्षित हिंदू, समृद्ध हिंदू और सम्मानयुक्त हिंदू।
रविवार को राजेंद्रनगर में आयोजित कार्यक्रम में डॉ. प्रवीण तोगड़िया ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर कथित अत्याचारों का मुद्दा उठाते हुए कहा कि यह स्थिति बीते 14 वर्षों से बनी हुई है। उन्होंने 1990 के कश्मीरी घाटी के हालात का जिक्र करते हुए चिंता जताई। तोगड़िया ने कहा कि राम मंदिर का निर्माण करोड़ों हिंदुओं के छोटे-छोटे योगदान से हुआ है— “यह किसी एक व्यक्ति का मंदिर नहीं, बल्कि जनआस्था का प्रतीक है।”
शिक्षा–रोजगार–किसान पर फोकस:
डॉ. तोगड़िया ने कहा, “सस्ती शिक्षा हमारा अधिकार है और हर युवा को रोजगार मिलना चाहिए।”
किसानों के मुद्दे पर उन्होंने सवाल उठाया— “खेत हमारा, फसल हमारी, तो कर्ज क्यों?”
उन्होंने नारा दिया— “किसानों को फसल के दाम— यही है हमारा राम, यही है हमारा काम।”
इतिहास और वर्तमान की तुलना:
उन्होंने कहा कि 1700 वर्ष पहले भारत दुनिया का सबसे समृद्ध राष्ट्र था और शिक्षा का वैश्विक केंद्र था। भारत ने दुनिया को शून्य दिया, लेकिन आज सबसे समृद्ध देश अमेरिका है— हमें फिर से शिक्षा और समृद्धि की ओर लौटना होगा।
कार्यक्रम में मौजूद लोगों से अपील करते हुए तोगड़िया ने कहा कि हर गांव में मंगलवार और शनिवार को हनुमान चालीसा का पाठ कराया जाए। उन्होंने भूख और स्वास्थ्य से जुड़े आंकड़ों का जिक्र करते हुए सामाजिक जागरूकता पर जोर दिया।






