गैस सिलेंडर की अवैध रीफिलिंग में छापा, छह आरोपी गिरफ्तार, 86 सिलेंडर और खतरनाक उपकरण बरामद”

बरेली। थाना प्रेमनगर पुलिस ने गैस सिलेंडरों की अवैध रीफिलिंग और सप्लाई करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से भारी मात्रा में घरेलू और कमर्शियल सिलेंडर, रिफिलिंग रॉड और वजन करने वाले कांटे बरामद किए गए हैं।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि भूड़ कब्रिस्तान क्षेत्र में कुछ लोग अपने घरों में अवैध तरीके से सिलेंडरों की रिफिलिंग कर रहे हैं। सूचना पर थाना प्रभारी आशुतोष रघुवंशी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और एक के बाद एक कई घरों पर छापेमारी की।
इनके घर से हुआ यह बरामद:
चांद बाबू के घर: 10 भरे घरेलू सिलेंडर, 2 खाली, 1 रिफिलिंग रॉड,मो. यामीन के घर: 11 भरे कमर्शियल सिलेंडर, 1 छोटा सिलेंडर, 1 खाली,मो. सलीम के घर: 3 भरे घरेलू, 4 खाली सिलेंडर, 1 रॉड,मौ. कादिर के घर: 2 भरे, 20 खाली सिलेंडर, 1 रॉड,मौ. अकरम के घर: 10 बड़े सिलेंडर, 2 भरे, 20 खाली, 3 रॉड, 2 कांटे
पुलिस ने कुल 86 सिलेंडर, छह रिफिलिंग रॉड और दो कांटे बरामद किए हैं। इस संबंध में जिला पूर्ति अधिकारी को सूचित किया गया, जिनके निर्देश पर पूर्ति विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की। बरामद गैस सिलेंडर और उपकरणों को लक्ष्मी एचपी गैस एजेंसी के सुपुर्द किया गया है।
इस मामले में पुलिस ने चांद बाबू पुत्र साविर, मो. यामीन पुत्र अब्दुल, मो. सलीम पुत्र मो. शफी, मौ. कादिर पुत्र मौ. यामीन, मौ. अकरम पुत्र मौ. हसीन, दानिश खान पुत्र अबरार हुसैन निवासीगण भूड़ कब्रिस्तान, थाना प्रेमनगर को हिरासत में लिया है सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है। प्रेमनगर थाने में आरोपियों के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3/7 के तहत मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की गई है।
प्रभारी निरीक्षक आशुतोष रघुवंशी ने बताया अभी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है आज ने जेल भेजा जाएगा।