किशोरी को बहला-फुसलाकर किया गायब, वीडियो कॉल पर रोती दिखी लड़की

बरेली। थाना बिशारतगंज क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने अपने पड़ोसी परिवार पर नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर ले जाने और जबरन बेटे से शादी कराने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर बेटी की सकुशल बरामदगी और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
ड्यूटी पर गया था पिता, पीछे से पड़ोसी ले गए बेटी
पीड़ित ने बताया कि घटना 28 जुलाई की है। वह ड्यूटी पर आंवला गया हुआ था। इसी दौरान पड़ोसी देवेंद्र सिंह और उसकी पत्नी मिथलेश घर आए और बातचीत में उसकी नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गए। उस वक्त घर पर पत्नी अकेली थी और वह कुछ समझ नहीं सकी। देर शाम तक बेटी के वापस न लौटने पर उसकी तलाश शुरू की गई, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।
पड़ोसी ने दी धमकी, फिर वीडियो कॉल पर रोती मिली बेटी
जब पीड़ित ने घर लौटकर पड़ोसी से बेटी के बारे में पूछा तो उन्होंने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया और उल्टा धमकी दी कि उनके घर आने की हिम्मत कैसे हुई। इस बीच कुछ ग्रामीणों ने बताया कि देवेंद्र सिंह व उनकी पत्नी बेटी को अपने बेटे आकाश से जबरन शादी कराने के लिए ले गए हैं।
पीड़ित ने बताया कि जब उन्होंने दबाव बनाया, तो पड़ोसियों ने वीडियो कॉल पर बेटी और आकाश को दिखाया। कॉल के दौरान बेटी डरी-सहमी और रोती हुई नजर आई, जिससे स्पष्ट होता है कि वह किसी दबाव में है।
30 हजार नकद और जेवरात भी हुए गायब
पीड़ित का यह भी कहना है कि उसकी बेटी के साथ-साथ घर से करीब 30 हजार रुपये नकद और कुछ सोने के आभूषण भी गायब हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि आकाश के साथ उसका भाई अभिषेक भी इस साजिश में शामिल है। दोनों ने फोन पर गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी।
पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट, जांच शुरू
पीड़ित ने थाना बिशारतगंज में लिखित तहरीर देकर पूरे मामले की निष्पक्ष जांच और बेटी की बरामदगी की मांग की है। उन्होंने कहा कि आरोपी गांव में दबंग प्रवृत्ति के हैं और बेटी की जान को खतरा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।