No Slide Found In Slider.
Breaking Newsउत्तरप्रदेशबरेली

इटर के छात्र ने तमंचे से खुद को गोली मारकर दी जान, परिवार में मचा कोहराम

No Slide Found In Slider.

बरेली के सुभाषनगर थाना क्षेत्र के प्रगति नगर में शनिवार दोपहर 18 वर्षीय अंकित शर्मा ने अपने घर के कमरे में जाकर खुद को गोली मार ली। गोली लगते ही उसकी मौके पर मौत हो गई। घटना से उसके परिवार में कोहराम मच गया। अभी आत्महत्या का कारण पता नहीं चला है।

अंकित के बड़े भाई बृजेश शर्मा ने बताया कि दोपहर करीब 12 बजे अंकित अपने कमरे में गया और कुछ देर बाद गोली चलने की आवाज आई। आवाज सुनकर छोटा भाई अर्जुन दौड़ता हुआ कमरे में पहुंचा तो अंकित खून से लथपथ जमीन पर पड़ा मिला। परिवार के लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी।

मृतक की मां का रो-रोकर बुरा हाल 

सुभाष नगर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। मृतक की मां राखी शर्मा का रो-रो कर बुरा हाल है। अंकित तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। वह कारपेंटर का काम करता था। वह इंटरमीडिएट में पढ़ता था।

No Slide Found In Slider.

Live bharat TV

Related Articles

Back to top button