गजब प्रेम कहानी: सास-दामाद के बाद अब समधी-समधन का इश्क चर्चा में

बदायूं। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में सास और दामाद की प्रेम कहानी के बाद अब बदायूं से एक और रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां समधी और समधन के बीच पनपा प्रेम लोगों की चर्चा का विषय बना हुआ है। मामला जिले के दातागंज क्षेत्र का है, जहां एक महिला अपने समधी के साथ रहने की जिद पर अड़ गई है।
जानकारी के मुताबिक, महिला चार दिन पहले अपने समधी के साथ घर छोड़कर चली गई थी। शनिवार को वह खुद दातागंज कोतवाली पहुंची और अपने पति के खिलाफ मारपीट व उत्पीड़न की तहरीर दी। महिला का कहना है कि उसका पति शराब पीकर आए दिन उसे पीटता था और बेवजह बदनाम करता था। अब वह उसके साथ नहीं रहना चाहती और अपनी मर्जी से समधी के साथ बदायूं में रह रही है।
महिला ने बताया कि साल 2022 में उसने अपनी बेटी की शादी बदायूं निवासी युवक से की थी। उसी दौरान उसकी नजदीकियां समधी से बढ़ने लगीं। महिला के पति का आरोप है कि यह कोई पहली बार नहीं है, इससे पहले भी वह तीन बार समधी के साथ जा चुकी है। बच्चों के भविष्य को देखते हुए हर बार उसने पत्नी को माफ कर दिया, लेकिन इस बार वह सब्र नहीं कर पाया।
ट्रक चालक पति ने बताया कि वह एक बेटी का पिता भी है और पत्नी की इस हरकत से उसकी बेटी को समाज में शर्मिंदगी झेलनी पड़ रही है। उसने पुलिस से पत्नी और समधी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
इस पूरे घटनाक्रम ने ना सिर्फ दोनों परिवारों को मुश्किल में डाल दिया है, बल्कि समाज में रिश्तों की मर्यादा पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। फिलहाल महिला अपने समधी के साथ चली गई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।






