भतीजी से मिलने पहुंचे चाचा पर रिश्तेदारों ने बोला जानलेवा हमला — सिर और सीने में गंभीर चोटें, आरोपियों ने पुलिस को गुमराह करने की भी रची साजिश

बरेली। थाना बहेड़ी क्षेत्र में पारिवारिक रंजिश के चलते एक गंभीर मारपीट का मामला सामने आया है। मोहल्ला मोहम्मदपुर, कस्बा बहेड़ी निवासी इसाक अहमद उस वक्त हमले का शिकार हो गए जब वे अपनी भतीजी से मिलने ग्राम पिदारी अभयचंद स्थित उसके मामा के घर पहुंचे थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 21 अप्रैल 2025 को इसाक अपनी भतीजी जैनब को गोद में लेकर खेला रहे थे। तभी ग्राम पिदारी निवासी उनके रिश्तेदार सगीर, युसुफ और समीर पुत्रगण खलील अहमद मौके पर पहुंचे और पुरानी रंजिश को लेकर पहले गाली-गलौज की, फिर अचानक लाठी-डंडों से इसाक पर हमला कर दिया।
हमले में इसाक के सिर और सीने पर गंभीर चोटें आई हैं। पीड़ित का कहना है कि जान से मारने की धमकी देते हुए हमलावरों ने मौके से फरार होने से पहले पुलिस को भी गुमराह करने की कोशिश की और खुद को निर्दोष साबित करने के लिए झूठी सूचना दी।
गंभीर रूप से घायल इसाक किसी तरह जान बचाकर थाना बहेड़ी पहुंचे और पूरे घटनाक्रम की लिखित शिकायत दी। उन्होंने मेडिकल परीक्षण कराकर आरोपियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस को दी तहरीर में क्या है?
पीड़ित ने दी गई तहरीर में स्पष्ट लिखा है कि यह हमला पूर्व नियोजित था। पहले भी पारिवारिक विवाद के चलते कहासुनी होती रही है, लेकिन इस बार बात हाथापाई और गंभीर चोटों तक पहुंच गई। उन्होंने आरोप लगाया कि हमलावरों का इरादा जान से मारने का था।
पुलिस जांच में जुटी
थाना बहेड़ी पुलिस ने शिकायत प्राप्त कर मामला दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। मामले में सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद IPC की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।