UP PET 2025: परीक्षा के बाद बरेली जंक्शन पर भगदड़ जैसे हालात

बरेली। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET-2025) का पहला दिन शनिवार को ही अफरा-तफरी का सबब बन गया। परीक्षा खत्म होते ही हजारों अभ्यर्थी अपने घर लौटने निकले तो रोडवेज बस अड्डे और बरेली जंक्शन पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी। हालात ऐसे बने कि ट्रेन और बसों में जगह पाने के लिए धक्का-मुक्की और मारामारी शुरू हो गई।
खिड़कियों से चढ़े अभ्यर्थी, महिलाओं को भारी दिक्कत
जंक्शन पर खड़ी ट्रेनों में अभ्यर्थियों की भीड़ टूट पड़ी। कई जगह स्थिति इतनी बिगड़ी कि युवक आपातकालीन खिड़की से ट्रेन में घुसते नजर आए। प्लेटफॉर्म पर रेलकर्मियों को भीड़ संभालने में पसीने छूट गए। भीड़ के कारण महिला अभ्यर्थियों को खासी परेशानी उठानी पड़ी।
दो पालियों में परीक्षा, भीड़ ने खोल दी इंतजामों की पोल
शनिवार को पीईटी की परीक्षा दोनों पालियों में आयोजित हुई। सुबह और दोपहर की पाली खत्म होते ही अभ्यर्थियों की घर वापसी शुरू हुई और स्टेशन पर भीड़ बेकाबू हो गई। पहले दिन ही प्रशासनिक इंतजामों की पोल खुल गई।
विशेष ट्रेनें भी नहीं उतार सकीं भीड़ का बोझ
रेलवे ने PET के दौरान अभ्यर्थियों की सहूलियत के लिए विशेष ट्रेनों का ऐलान किया था। बावजूद इसके भीड़ का दबाव इतना अधिक रहा कि परीक्षार्थियों को ट्रेन में चढ़ने के लिए जद्दोजहद करनी पड़ी।
जिले में बने 45 परीक्षा केंद्र, 83 हजार से अधिक अभ्यर्थी
पीईटी 2025 के लिए बरेली जिले में कुल 45 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों पर 83 हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों का पंजीकरण हुआ है। इतने अभ्यर्थियों के एक साथ निकलने पर स्टेशन और बस अड्डे पर बेकाबू हालात बन गए।