रूपापुर बड़ेपुरा के कोल्ड स्टोरेज में भीषण अग्निकांड, धुएं और लपटों से मचा हड़कंप

बरेली। इज्जतनगर थाना क्षेत्र के ग्राम रूपापुर बड़ेपुरा में बुधवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक कोल्ड स्टोरेज में अचानक भीषण आग भड़क उठी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पूरे स्टोरेज को अपनी चपेट में ले लिया। तेज लपटों और उठते काले धुएं के गुबार ने आसमान को ढक लिया, जिसे कई किलोमीटर दूर से साफ देखा गया।
स्थानीय निवासियों और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कोल्ड स्टोरेज में आलू और अन्य खाद्य सामग्री का भारी मात्रा में भंडारण था। आग लगते ही स्टोरेज में मौजूद मजदूर और कर्मचारी अपनी जान बचाकर भागे। गनीमत रही कि समय रहते सभी लोग सुरक्षित बाहर निकल आए, जिससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की तीन से अधिक दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया। दमकलकर्मियों को आग पर काबू पाने में भारी मशक्कत करनी पड़ी, क्योंकि अंदर भंडारित खाद्य सामग्री में आग तेजी से फैल रही थी।
आग लगने का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन प्रारंभिक आशंका शॉर्ट सर्किट की बताई जा रही है। प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया।
फायर ब्रिगेड अधिकारियों का कहना है कि आग पूरी तरह बुझाने में अभी समय लगेगा। वहीं, स्थानीय ग्रामीणों ने कोल्ड स्टोरेज में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम न होने पर सवाल खड़े किए हैं।
स्टोरेज में भरे आलू और अन्य सामान जलकर खाक हो गए हैं। अनुमान है कि लाखों रुपये की क्षति हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।