दिल्ली। पहाड़ी राज्य जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हालिया आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार से कड़ा संदेश दिया है। पीएम मोदी ने इस हमले को भारत की आत्मा पर हमला बताया और आतंकियों को कल्पना से भी बड़ी सजा देने की बात कही। आइए जानते हैं क्या कहा पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा ।
प्रधानमंत्री का यह बयान साफ इशारा करता है कि केंद्र सरकार आतंकवाद के खिलाफ और अधिक कड़ा रुख अपनाने जा रही है। साथ ही बिहार में विकास कार्यों की नई सौगात देकर पीएम मोदी ने राज्य के लोगों को भविष्य की बड़ी योजनाओं का भरोसा भी दिलाया है।