बरेली में दिशा पाटनी के पिता के घर पर फायरिंग, गोल्डी बराड़ गैंग ने ली जिम्मेदारी

बरेली। शुक्रवार तड़के बरेली के सिविल लाइंस क्षेत्र में बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी के पिता और रिटायर्ड डिप्टी एसपी जगदीश पाटनी के आवास पर बाइक सवार दो हमलावरों ने चार से पांच राउंड फायरिंग की।
यह वारदात सुबह करीब 3:30 बजे हुई, जिसमें मुख्य दरवाजे और घर की दीवार को निशाना बनाया गया।
घटना के समय पाटनी परिवार घर में मौजूद था और फायरिंग से परिवार में दहशत फैल गई। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद जिले में हड़कंप मच गया।
हमले की जिम्मेदारी गोल्डी बराड़ गैंग ने ली
कुछ ही घंटों के भीतर गोल्डी बराड़ गैंग के सदस्य रोहित गोदारा ने सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से हमले की जिम्मेदारी ली।
उसने लिखा कि यह हमला दिशा पाटनी की बहन खुशबू पाटनी द्वारा की गई सोशल मीडिया टिप्पणी का बदला है।
गोदारा ने चेतावनी दी कि:
“धर्मगुरुओं और संतों के खिलाफ किसी भी टिप्पणी का अंजाम भुगतना पड़ेगा।”
हालांकि, विवादित पोस्ट कुछ समय बाद सोशल मीडिया से डिलीट कर दी गई, लेकिन उसका स्क्रीनशॉट नोएडा में मीडिया को साझा किया गया है।
खुशबू पाटनी की पोस्ट बना कारण
गौरतलब है कि 29 जुलाई को दिशा पाटनी की बहन और रिटायर्ड मेजर खुशबू पाटनी ने संत प्रेमानंद और अनिरुद्धाचार्य को लेकर एक महिला संबंधी बयानबाज़ी पर टिप्पणी की थी।
हालांकि, उन्होंने पोस्ट बाद में हटा दी थी और मामला शांत हो गया था।
अब इसी घटना को हमले की वजह बताया जा रहा है।
पुलिस का ऐक्शन: पांच टीमें गठित, सुरक्षा बढ़ाई गई
बरेली के एसएसपी अनुराग आर्य ने घटना को अत्यंत गंभीर बताया है और कहा कि: रिटायर्ड डिप्टी एसपी जगदीश पाटनी के घर पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।
फायरिंग स्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस ने घटना स्थल के साक्ष्य एकत्र कर बदमाशों की पहचान और लोकेशन ट्रेसिंग का काम शुरू कर दिया है।
कानून व्यवस्था और धार्मिक टकराव की आशंका
इस घटना को केवल एक व्यक्तिगत हमला न मानकर धार्मिक संवेदनशीलता से जुड़ा मुद्दा भी माना जा रहा है।
यदि यह हमला कथित धार्मिक अपमान के नाम पर किया गया है, तो इससे सांप्रदायिक सौहार्द और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर गहरा असर पड़ सकता है।