पहले भी बेटी की शादी टूटने पर किया था बवाल, फिर मां-बेटे को दी दर्दनाक सजा, घटना क्षेत्र में फैली सनसनी
पहले भी बेटी की शादी टूटने पर किया था बवाल, फिर मां-बेटे को दी दर्दनाक सजा, घटना क्षेत्र में फैली सनसनी
उत्तर प्रदेश के बरेली के थाना इज्जत नगर थाना की पुलिस चौकी से 500 मीटर दूर नैनीताल हाई-वे पर मां-बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई. डबल मर्डर की वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई . मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आरोपियों की तलाश की जा रही है.
बरेली में डबल मर्डर से सनसनी फैल गई है. यहां गणतंत्र दिवस की शाम मां-बेटे की गोली मारकर बेरहमी से हत्या कर दी गई. इससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. दोनों के शव सड़क किनारे मिले. मृतक महिला के बेटी की शादी को लेकर हत्या की आशंका जताई जा रही है. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं. मामलों की जांच की जा रही है.
बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र की अहलादपुर पुलिस चौकी से 500 मीटर दूर नैनीताल हाई-वे पर मां-बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई. डबल मर्डर की वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आरोपियों की तलाश की जा रही है. मौके पर डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम ने पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
मां-बेटे की हत्या
जानकारी के मुताबिक मृतक युवक ने 6 महीने पहले हाईवे पर नर्सरी का कारोबार शुरू किया था. अब युवक और उसकी मां की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. घटनास्थल पर आईजी, एसएसपी, एसपी सिटी, सीओ सहित सर्विलांस टीम भी पहुंच गई और जांच में जुटी हुई है.
शादी टूटने की वजह से हत्या की आशंका
मामले में एसपी सिटी राहुल भाटी ने बताया कि शादी को लेकर कहा सुनी हुई थी और झगड़ा बढ़ गया था. मृतका की बड़ी बेटी की शादी तय हुई थी और शादी टूटने से झगड़ा हुआ था. इसी बात को लेकर हत्या की आशंका जताई जा रही है. मृतक महिला के पति की तहरीर पर एफआईआर दर्ज की गई है. मामले की जांच की जा रही है.
ब्यूरो रिपोर्ट बरेली