No Slide Found In Slider.
Breaking Newsउत्तरप्रदेशबरेली

JTC निरीक्षण के दौरान ADG रमित शर्मा ने नवआरक्षियों संग किया भोजन, बोले— “ऐसा खाना तो मुरादाबाद में भी नहीं मिला!”

No Slide Found In Slider.

बरेली। अपर पुलिस महानिदेशक (ADG) बरेली जोन रमित शर्मा ने शुक्रवार रात जोनल ट्रेनिंग सेंटर (JTC) का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान वे प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे नवप्रवेशी आरक्षियों के बीच पहुंचे और उनके साथ बैठकर रात्रि भोजन किया। निरीक्षण का मकसद था— भोजन की गुणवत्ता, प्रशिक्षण माहौल और अनुशासन का जायज़ा लेना।

मैस में बने भोजन को चखने के बाद ADG ने मुस्कराते हुए कहा—

“मुरादाबाद की मैस में भी ऐसा स्वाद नहीं मिला था, बढ़िया खाना है!”

भोजन से लेकर बातचीत तक— हर पहलू पर लिया फीडबैक

ADG रमित शर्मा ने आरक्षियों से बेझिझक संवाद करते हुए उनसे पूछा कि वे भोजन से संतुष्ट हैं या नहीं। उन्होंने कहा—

“अच्छा प्रशिक्षण केवल क्लासरूम या ग्राउंड तक सीमित नहीं होता, बल्कि उस वातावरण से जुड़ा होता है जिसमें प्रशिक्षु रहते हैं। अच्छा खाना, साफ-सफाई और संवाद का अवसर हर प्रशिक्षु का अधिकार है।”

निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।

“कोई परेशानी हो तो खुलकर बताओ” — ADG का सीधा संवाद

ADG ने आरक्षियों को स्पष्ट संदेश दिया कि यदि किसी को भोजन, रहन-सहन या प्रशिक्षण को लेकर कोई भी समस्या हो, तो वे खुलकर सामने आकर अपनी बात कह सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि—

“हमारा उद्देश्य सिर्फ अनुशासन सिखाना नहीं, बल्कि एक मजबूत और आत्मविश्वासी पुलिस बल तैयार करना है, जो मानसिक रूप से भी स्वस्थ हो।”

मानवता और अनुशासन के समन्वय की मिसाल बनी बरेली JTC

ADG का यह दौरा इस बात का प्रतीक बना कि पुलिस प्रशिक्षण अब केवल नियमों का पालन नहीं, बल्कि प्रशिक्षुओं की जरूरतों और मनोबल को भी प्राथमिकता दे रहा है।

No Slide Found In Slider.

Live bharat TV

Related Articles

Back to top button