पहलगांव आतंकी हमले पर देश में उबाल, बरेली से प्रधानमंत्री को भेजा गया मांगपत्र
"हिंदुओं को निशाना बनाना दर्शाता है सुनियोजित साजिश" – जिला महामंत्री

बरेली। जम्मू-कश्मीर के पहलगांव में हाल ही में हुए आतंकी हमले को लेकर देशभर में आक्रोश का माहौल है। इस कायराना हरकत में निर्दोष नागरिकों की हत्या और सुरक्षाबलों पर हमला कर आतंकियों ने एक बार फिर देश की शांति और संप्रभुता को चुनौती दी है।
बरेली से इस हमले के खिलाफ आवाज उठाते हुए हिंदू जागरण एव सुरक्षा समिति के जिला महामंत्री द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक मांगपत्र भेजा गया है, जिसमें इस हमले पर कठोर कार्रवाई की मांग की गई है।
कपड़े उतरवाकर पहचान के बाद मारे गए लोग, हिंदुओं को बनाया गया टारगेट
मांगपत्र में उल्लेख किया गया है कि हमले से पहले आतंकवादियों ने पीड़ितों से नाम पूछा और उनके कपड़े उतरवाकर पहचान की, जिससे यह स्पष्ट होता है कि हमला लक्षित धार्मिक हिंसा का हिस्सा था। हमले में कई ऐसे लोग मारे गए जो पर्यटन के उद्देश्य से जम्मू-कश्मीर आए थे।
पाकिस्तान पर संदेह, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सख्त कदम की मांग
मांगपत्र में कहा गया है कि इन हमलों में पाकिस्तान की प्रत्यक्ष या परोक्ष भूमिका से इनकार नहीं किया जा सकता। पाकिस्तान में सक्रिय आतंकवादी संगठन लंबे समय से भारत की शांति को भंग करने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे में केंद्र सरकार से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई है।
ये मांगे रखीं गईं प्रधानमंत्री के समक्ष:
1. हमले की गहन और निष्पक्ष जांच कर दोषियों को कड़ी सजा दी जाए।
2. पाकिस्तान की भूमिका की जांच कर वैश्विक स्तर पर कठोर जवाब दिया जाए।
3. आतंकी संगठनों की पहचान कर उनके वित्तीय स्रोत खत्म किए जाएं।
4. सीमा पर सुरक्षा और चौकसी को और सख्त किया जाए।
5. मृतकों के परिजनों को मुआवजा और पुनर्वास सहायता दी जाए।
6. आतंकवाद के खिलाफ राष्ट्रव्यापी जनजागरूकता अभियान चलाया जाए।
7. हमले से जुड़े सभी साक्ष्य सार्वजनिक किए जाएं ताकि पारदर्शिता बनी रहे।
जिला महामंत्री ने यह पत्र उपजिलाधिकारी नवाबगंज के माध्यम से प्रधानमंत्री कार्यालय को भेजा है। उन्होंने प्रधानमंत्री से अपील की है कि इस हमले को केवल एक और घटना न मानकर, आतंक के विरुद्ध निर्णायक युद्ध का आरंभ