Breaking Newsदेश
पहलगाम आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार और सेना एक्शन में, 10 बड़े कदम उठाए गए

नई दिल्ली/श्रीनगर – जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार और सुरक्षाबल हाई अलर्ट मोड पर हैं। देश की सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद करने के लिए आज दिनभर एक के बाद एक 10 बड़े फैसले लिए गए। प्रधानमंत्री कार्यालय से लेकर सेना मुख्यालय तक हलचल तेज रही। वहीं, गृहमंत्री अमित शाह ने सुरक्षा को लेकर उच्च स्तरीय बैठकें कीं, और सेना प्रमुख ने खुद मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया।
जानिए आज के 10 बड़े एक्शन:
- सेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी पहुंचे श्रीनगर
– आर्मी चीफ ने उस स्थान का दौरा किया जहां आतंकी हमला हुआ था।
– वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों के साथ सुरक्षा की समीक्षा की गई। - LOC और उधमपुर का भी करेंगे दौरा
– सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा तैयारियों को परखने के लिए सेना प्रमुख आगे बढ़ेंगे। - गृह मंत्री अमित शाह के घर हाईलेवल बैठक
– इस बैठक में आतंकी हमले की गहराई से समीक्षा की गई।
– सभी सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया गया। - अमित शाह ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से की बात
– आतंकी स्लीपर सेल और पाकिस्तान से जुड़े तत्वों पर निगरानी बढ़ाने का निर्देश। - राज्यों को दिए गए पाकिस्तानी नागरिकों की वापसी के आदेश
– PAK नागरिकों को देश से निकालने की प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए कहा गया। - पाकिस्तानियों के सभी वीजा किए गए रद्द
– टूरिस्ट, स्टूडेंट, मेडिकल, बिजनेस – सभी प्रकार के वीजा तुरंत प्रभाव से निरस्त। - भारतीय वायुसेना का हाई अलर्ट युद्धाभ्यास जारी
– संवेदनशील क्षेत्रों में राफेल और सुखोई जैसे लड़ाकू विमानों की तैनाती बढ़ाई गई। - जलशक्ति मंत्रालय ने बुलाई आपात बैठक
– सिंधु जल समझौते पर पुनर्विचार और पानी की रणनीति पर चर्चा। - राहुल गांधी ने की उमर अब्दुल्ला से मुलाकात
– हमले को लेकर विपक्षी नेता कश्मीर में सक्रिय। - LG मनोज सिन्हा से भी मिले राहुल गांधी
– मौजूदा स्थिति पर चर्चा, शांति और एकता का संदेश दिया।
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सरकार और सुरक्षाबल पूरी तरह सतर्क हो गए हैं। पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया गया है और देशभर में सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए जा रहे हैं। अब देखने वाली बात यह होगी कि इन सख्त कदमों के बाद पाकिस्तान और उसके पाले हुए आतंकियों की क्या प्रतिक्रिया होती है।