No Slide Found In Slider.
Breaking News

शहर की हवा फिर जहरीली… राजेंद्रनगर का एक्यूआई 157 पहुंचा, सांस लेना हुआ मुश्किल

दिवाली के बाद हवा में फिर बढ़ा प्रदूषण, सुबह-शाम छाई धुंध; सिविल लाइंस में राहत, राजेंद्रनगर में हालात खराब

No Slide Found In Slider.

बरेली। बरेली की हवा एक बार फिर खराब श्रेणी में पहुंच गई है। मंगलवार को शहर का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 116 दर्ज किया गया, जो ‘मध्यम’ श्रेणी में आता है, लेकिन कुछ इलाकों में हालात गंभीर बने हुए हैं।

राजेंद्रनगर का AQI 157 तक पहुंच गया, जबकि सिविल लाइंस comparatively साफ रही, जहां सूचकांक 74 दर्ज किया गया।

दिवाली के बाद फिर बिगड़ी हवा की रफ्तार

दिवाली के बाद बरेली की हवा में प्रदूषण का स्तर बढ़ा था, तब औसत AQI 220 के करीब पहुंच गया था। कुछ दिनों तक मौसम में सुधार हुआ, लेकिन अब हवा फिर से भारी हो चली है।

विशेषज्ञों के अनुसार, वाहनों का धुआं, कूड़ा जलाना और मौसम में नमी प्रदूषण बढ़ने के प्रमुख कारण हैं।

सुबह-शाम धुंध, दोपहर में मिली राहत

Manglear की सुबह और शाम को शहर में घनी धुंध छाई रही, जिससे दृश्यता भी घटी। दोपहर में थोड़ी धूप खिलने से हवा में कुछ सुधार देखा गया।

हालांकि, रविवार को राजेंद्रनगर का AQI 222 तक पहुंच गया था, जो ‘खराब’ श्रेणी की सीमा पार करता है।

स्वास्थ्य विशेषज्ञों की सलाह

डॉक्टरों ने सलाह दी है कि बच्चे, बुजुर्ग और सांस के मरीज सुबह या देर शाम बाहर निकलने से बचें। साथ ही घरों में पौधे लगाने और मास्क का प्रयोग करने की अपील की गई है।

No Slide Found In Slider.

Live bharat TV

Related Articles

Back to top button