घर के बाहर सो रहे युवक को सिर में मारी गोली, गांव में दहशत और आक्रोश

बरेली। सिरौली थाना क्षेत्र के नसरतगंज गांव में शनिवार देर रात दिल दहला देने वाली वारदात ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। घर के बाहर खाट पर सो रहे 45 वर्षीय सोमपाल को अज्ञात हमलावरों ने सिर में गोली मार दी। घटना रात करीब 1:50 बजे की है। गोली की आवाज सुनकर जब परिजन बाहर आए, तब तक हमलावर फरार हो चुके थे। सिर में लगी गोली से सोमपाल की मौके पर ही मौत हो गई। खून से सनी खाट और शव को देखकर घर में कोहराम मच गया।
परिजनों की चीख-पुकार से गूंजा गांव, मौके पर पहुंची पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही सिरौली थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद फॉरेंसिक टीम, डॉग स्क्वॉयड और क्राइम ब्रांच की टीमें भी जांच में जुट गईं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है, साथ ही संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही है।
पुरानी रंजिश या आपराधिक दुश्मनी की आशंका
पुलिस के मुताबिक, हत्या की वजह पुरानी रंजिश, आपराधिक लेनदेन या निजी दुश्मनी हो सकती है। मृतक सोमपाल का आपराधिक इतिहास रहा है। वह हत्या और डकैती जैसे गंभीर मामलों में जेल की सजा काट चुका था। कुछ दिन पहले ही उसका एक केस समाप्त हुआ था। भतीजे भगवानदास ने बताया कि हाल ही में गांव का एक व्यक्ति उसके घर आकर गाली-गलौज कर गया था, जिसके बाद से गांव में तनाव का माहौल था।
ग्रामीणों में भय और आक्रोश, पुलिस पर उठे सवाल
हत्या के बाद गांव में भय और गुस्से का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि सोमपाल की पुरानी गतिविधियों के चलते गांव पहले ही तनाव में था। अब उसकी हत्या ने स्थिति को और भयावह बना दिया है। ग्रामीणों ने पुलिस से हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी और गांव में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने की मांग की है।
पुलिस का दावा: जल्द होगा खुलासा
थानाध्यक्ष सिरौली ने बताया कि, “हत्या के पीछे आपराधिक रंजिश की संभावना है। सभी संभावित पहलुओं पर जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज, फॉरेंसिक साक्ष्य और गवाहों के बयानों के आधार पर जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।”
फिलहाल गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और गश्त बढ़ा दी गई है ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।