बरेली : तेज गर्मी में पक्षियों की सुरक्षा को लेकर चिंतित दिखे रमित शर्मा, जोनल कार्यालय में किए विशेष इंतजाम, लोगों से भी की अपील

बरेली। तेज गर्मी में जहां इंसानों के लिए हालात मुश्किल हो रहे हैं, वहीं बेजुबान पक्षियों के जीवन पर भी खतरा मंडराने लगा है। इसी चिंता को ध्यान में रखते हुए अपर पुलिस महानिदेशक, बरेली जोन रमित शर्मा और पुलिस महानिरीक्षक, बरेली परिक्षेत्र डॉ. राकेश सिंह ने एक सराहनीय पहल शुरू की है।
“हर पक्षी को दाना-पानी” अभियान के तहत बरेली स्थित जोनल कार्यालय परिसर में विशेष इंतजाम किए गए हैं। अधिकारियों द्वारा परिसर में जगह-जगह दाना और पानी के पात्र लगाए गए, ताकि भीषण गर्मी में पक्षियों को भोजन और पानी की सुविधा मिल सके।
अपर पुलिस महानिदेशक रमित शर्मा ने कहा कि गर्मी में जल संकट के कारण पक्षियों के सामने जीवित रहने का संकट खड़ा हो जाता है। ऐसे में दाना-पानी की व्यवस्था कर हम उनका जीवन बचाने में मदद कर सकते हैं। उन्होंने आमजन से भी अपील की कि वे अपने घरों, छतों और आंगनों में पात्र लगाकर पक्षियों के लिए दाना और पानी उपलब्ध कराएं।
डॉ. राकेश सिंह ने कहा कि छोटी-छोटी कोशिशें बड़े बदलाव ला सकती हैं। यदि हर व्यक्ति अपने स्तर पर इस कार्य में सहयोग करे, तो न सिर्फ सैकड़ों पक्षियों की जान बचाई जा सकती है, बल्कि पर्यावरण संतुलन में भी योगदान दिया जा सकता है।
जोनल कार्यालय में लगाए गए दाना-पानी पात्रों को नियमित रूप से भरने और साफ रखने की जिम्मेदारी भी तय की गई है, ताकि यह पहल सतत रूप से जारी रह सके। यह मानवीय पहल न केवल पुलिस विभाग की संवेदनशीलता को दर्शाती है, बल्कि समाज के प्रति एक प्रेरणादायक संदेश भी देती है।