बरेली : आईजी राकेश सिंह ने थाना बारादरी का किया निरीक्षण, कानून-व्यवस्था और अपराध नियंत्रण को लेकर दिए अहम निर्देश

बरेली। पुलिस महानिरीक्षक, बरेली परिक्षेत्र डॉ. राकेश सिंह ने शनिवार को थाना बारादरी का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाने की विभिन्न व्यवस्थाओं का गहनता से परीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।
आईजी ने महिला हेल्प डेस्क, कार्यालय अभिलेख, CCTNS कक्ष और मैस आदि का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने अभिलेखों के अद्यतन एवं समुचित रखरखाव पर विशेष जोर दिया। साथ ही निर्देशित किया कि सभी रजिस्टर और फाइलें समय से अपडेट की जाएं और उनका सुव्यवस्थित संधारण सुनिश्चित हो।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने पर बल देते हुए थानाध्यक्ष एवं समस्त पुलिस कर्मियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए। अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए क्षेत्र में नियमित गश्त बढ़ाने, शिकायतों का त्वरित निस्तारण करने तथा आम जनता के प्रति संवेदनशीलता दिखाने की हिदायत दी गई।
महिला हेल्प डेस्क का अवलोकन करते हुए आईजी ने महिला अपराधों से संबंधित मामलों में गंभीरता और संवेदनशीलता बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पीड़ितों को त्वरित और प्रभावी सहायता उपलब्ध कराना पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी है।
थाने के मैस की साफ-सफाई और भोजन की गुणवत्ता का भी निरीक्षण किया गया। आईजी ने भोजन की गुणवत्ता में सुधार और स्वच्छता बनाए रखने के लिए स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के अंत में डॉ. राकेश सिंह ने थाना प्रभारी को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि जनता के प्रति उत्तरदायित्व का निर्वहन ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा से किया जाए, ताकि पुलिस और जनता के बीच विश्वास की मजबूत डोर बनी रहे।