बस्ती यूपी
जनपद बस्ती के जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन द्वारा हर नागरिक के सुरक्षा और कोई भूखा न रहे इसके लिये प्रयास जारी

बस्ती जनपद बस्ती के जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन द्वारा जब से देश में लॉक डाउन हुवा है तभी से लेकर बस्ती के नागरिको को कोई परेशानी न हो इसके लिए हर सम्भव प्रयास किया जा रहा है चाहे वह लोगो को कोरोना वायरस Covid-19 से बचाव को लेकर सभी नागरिको को जागरूक करना हो ।सभी से अपील किये कि सभी लोग घरो में रहो,विना विशेष जरूरत के बाहर न निकलो और जिलाधिकारी द्वारा जनपद वासियो से अपील किये की लोग भूखा न रहे इसके लिए सभी को सेवा की भवना से आगे आना चाहिये ।मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के राहत कोष में सहयोग करे ।और सभी से यह भी अपील किये कि जो लोग लोगो की मदद करना चाहते है वे नीचे बनाये गए बैग की तरह समान पैक कर प्रशासन की सहयोग करे ।जिससे लोगो की मदद की जा सके।साथ ही सभी से अपील किये कि कोई यदि भूखा है या खाने की परेशानी है।तो दिए गए नम्बर पर सम्पर्क कर पैकेट प्राप्त कर सकते है। साथ ही जिलाधिकारी द्वारा यह भी बताया गया कि जो लोग सहयोग करना चाहते है उन्हें दिए गए नम्बर पर सिर्फ सूचना देना है बाकी आदमी द्वारा किट उठवा लिया जयेगा। आखिर में कहे कि प्रशासन की मंशा कोई न रहे भूखा और सभी से अपील घर पर रहे सुरक्षित रहे
संवाददाता दिलीप पांडेय बस्ती यूपी