खाटू श्याम भजन-कीर्तन में बवाल,दूसरे समुदाय का हमला…पंडाल फाड़ा, महिलाओं-बच्चों से धक्का-मुक्की;

बरेली। प्रेमनगर थाना क्षेत्र के शाहबाद चौकी अंतर्गत रोड निवासी रमेश के घर खाटू श्याम का भजन-कीर्तन आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में श्रद्धालु महिलाएँ और बच्चे बड़ी संख्या में मौजूद थे। इसी बीच पड़ोसी मुस्लिम समुदाय से फैजान और हसन ने भजन-कीर्तन पर आपत्ति जताते हुए हंगामा शुरू कर दिया।
आरोप है कि विरोध करने वाले युवकों ने पंडाल में घुसकर जमकर बवाल काटा। पंडाल फाड़ दिया गया और भजन-कीर्तन में शामिल श्रद्धालुओं के साथ गाली-गलौज व धक्का-मुक्की की गई। अचानक हुए हमले से भगदड़ मच गई जिसमें कई महिलाएँ और बच्चे घायल हो गए।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुके थे। घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया। अधिकारियों ने बताया कि पीड़ित पक्ष की तहरीर पर फैजान और हसन समेत नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सीओ नगर प्रथम ने पुलिस टीम को जांच कर कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं
इलाके में हर साल खड़ा होता है विवाद
स्थानीय लोगों का कहना है कि शाहबाद क्षेत्र में हर साल धार्मिक आयोजनों पर चुनिंदा लोग आपत्ति कर माहौल बिगाड़ने की कोशिश करते हैं। ग्रामीणों की माँग है कि ऐसे तत्वों पर पुलिस कड़ी कार्रवाई करे ताकि भविष्य में विवाद न हो।






