बरेली। नवाबगंज नगर से सटे रिछौला किफायतुल्लाह में उत्तराखंड के काठगोदाम के रहने वाले हाजी गुलाम हैदर के पुत्र मो अफसर ने रिछौला किफायतुल्लाह के ही पप्पू के ऊपर अवैध कब्जा करने का आरोप लगाया है
पीड़ित के मुताबिक वह उत्तराखंड के काठगोदाम का रहने वाला है और वही नौकरी करता है कुछ साल पहले उसने नवाबगंज के रिछौला किफायतुल्लाह में 580 गज का प्लॉट खरीद कर डाला था जिसका बैनामा भी पीड़ित के पास है आप है गांव के रहने वाले पप्पू ने उसके प्लांट के कुछ हिस्से पर कब्जा करने का प्रयास कर रहा है जिसकी शिकायत पीड़ित ने नवाबगंज उप जिलाधिकारी से की है जिस पर यूपी जिला अधिकारी ने पीड़ित को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है।