No Slide Found In Slider.
उत्तरप्रदेशबरेली

UP पुलिस भर्ती परीक्षा में बड़ा सरप्राइज: रिजल्ट से पहले ही बाहर हो गए 4048 अभ्यर्थी, बरेली के 15 केंद्रों पर सघन चेकिंग

6960 में से सिर्फ 2912 ने दी परीक्षा, जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण, बेल्ट-घड़ी तक उतरवाई गई

No Slide Found In Slider.

बरेली। उत्तर प्रदेश पुलिस में कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए के पदों पर सीधी भर्ती-2023 की लिखित परीक्षा शनिवार को जिले के 15 परीक्षा केंद्रों पर कराई गई। लेकिन परीक्षा में उपस्थिति उम्मीद से बेहद कम रही। कुल 6960 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से सिर्फ 2912 ने परीक्षा दी, जबकि 4048 अभ्यर्थी बिना परीक्षा दिए ही बाहर हो गए।

पुलिस भर्ती परीक्षा देने के लिए प्रदेश के विभिन्न जिलों से अभ्यर्थी सुबह से ही परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने लगे थे। प्रवेश प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही सभी को सघन चेकिंग से गुजरना पड़ा। परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की गई। इस दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी रोकने के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए। केंद्रों पर बेल्ट, जूते और घड़ी तक उतरवाई गईं। हर अभ्यर्थी को मेटल डिटेक्टर से जांच के बाद ही प्रवेश मिला।

जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण:

परीक्षा के दौरान जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने कई परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने मौलाना आजाद इंटर कॉलेज, श्री गुरु गोविंद सिंह इंटर कॉलेज और श्री गुरु नानक रिक्खी सिंह कन्या इंटर कॉलेज पहुंचकर व्यवस्थाएं देखीं। निरीक्षण के दौरान परीक्षा कक्षों की निगरानी सीसीटीवी और कंट्रोल रूम के माध्यम से भी की गई। इस दौरान एडीएम नगर सौरभ दुबे और एसपी ट्रैफिक मो. अकमल खान भी मौजूद रहे।

आगामी परीक्षा:

अब दो नवंबर को पुलिस उपनिरीक्षक (गोपनीय) एवं सहायक उपनिरीक्षक (लिपिक, लेखा) पदों के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक 13 केंद्रों पर होगी, जिसमें करीब 6 हजार अभ्यर्थियों के शामिल होने की संभावना है।

No Slide Found In Slider.

Live bharat TV

Related Articles

Back to top button